TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Gang War: बालू के वर्चस्व के लिए गैंगवॉर, इतनी चलीं गोलियां कि खोखा गिनते-गिनते हो गई शाम

अमिताभ ओझा, पटना: पटना से सटे बिहटा के आमनाबाद में गुरुवार दोपहर बालू के वर्चस्व में दो गिरोह के बीच गैंगवॉर की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में चार लोगों के मारे जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी, लेकिन पटना पुलिस ने अब तक सिर्फ एक मौत की पुष्टि की […]

gang war patna bihta
अमिताभ ओझा, पटना: पटना से सटे बिहटा के आमनाबाद में गुरुवार दोपहर बालू के वर्चस्व में दो गिरोह के बीच गैंगवॉर की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में चार लोगों के मारे जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी, लेकिन पटना पुलिस ने अब तक सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है। अभी पढ़ें यौन शोषण आरोपी शिक्षक को पहनाई जूते की माला

200 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर 200 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं। ये गैंगवार इतनी बड़ी थी कि दियारा में बालू के बीच गोलियों के खोखा गिनते-गिनते शाम हो गई। लोग तस्वीरों को देखकर चौंक गए। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में फौजी गिरोह और शत्रुघ्न राय गिरोह के बीच गोली चली थी। इसमें भोजपुर और मनेर के बालू माफिया शामिल थे। घटना में चार लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस सिर्फ एक के मारे जाने की पुष्टि कर रही है। अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---