Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Noida News: रकम दोगुनी करने के नाम पर नोएडा के व्यापारी से ठगे 5.60 लाख

Noida News: नोएडा के सलारपुर गांव में एक परचून दुकानदार से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले छोटी रकम को दोगुना कर लौटाकर विश्वास जीता और फिर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए।

fraud in Noida

Noida News: नोएडा के सलारपुर गांव में एक परचून दुकानदार से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले छोटी रकम को दोगुना कर लौटाकर विश्वास जीता और फिर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोनों अक्सर दुकान पर आते थे
पीड़ित पुरुषोत्तम कुमार की सलारपुर गांव में परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि 29 जून को गांव का रहने वाला प्रकाश उर्फ सन्नी अपने एक दोस्त सत्तार (दिल्ली) के साथ उनकी दुकान पर आया। दोनों अक्सर दुकान पर आने लगे और धीरे-धीरे जान-पहचान बढ़ा ली।

---विज्ञापन---

पहले छोटी रकम की दोगुना
कुछ समय बाद दोनों ने पुरुषोत्तम को रुपये दोगुना करने का लालच दिया। पहले उन्होंने 500 रुपये लेकर उसे 1,000 रुपये बनाकर लौटाए। इसके बाद पीड़ित ने 50,000 रुपये दिए जिसे भी आरोपियों ने दोगुना कर लौटाया और उसमें से 10 पर्सेंट कमीशन काट लिया। इससे पुरुषोत्तम को उन पर पूरा भरोसा हो गया।

---विज्ञापन---

बड़ी रकम का दिया लालच
विश्वास जीतने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को बड़ी रकम लगाने का लालच दिया। 16 जुलाई को पुरुषोत्तम ने दोनों को कुल 5.60 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए और अब तक पैसे वापस नहीं लौटाए है। काफी इंतजार और संपर्क की कोशिशों के बाद जब पीड़ित को समझ में आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने केस दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें: Noida News: जौनपुर के हरीशचंद का नोएडा में एनकाउंटर, 31 केस है दर्ज


Topics:

---विज्ञापन---