Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अपने प्रेमी से शादी करने के लिए एक युवती ने ऐसा षड्यंत्र रचा कि पिता समेत पूरा परिवार शर्म से पानी-पानी हो गया। पहले तो पिता को कुछ समय नहीं आया कि वो क्या करें। बाद में उसने पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद बेटी की करतूत सामने आई है। पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।
औरपढ़िए – घर में अकेला देख नाबालिग से दुष्कर्म, किसी को बताने पर फांसी पर लटकाने की दी धमकी
बेटी का वीडियो देख पिता के होश उड़े
मामला नोएडा की एक कॉलोनी की है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी है। कुछ दिनों पहले उस व्यक्ति के फोन पर उसकी बेटी का ही अश्लील वीडियो आया। वीडियो को देख पिता के होश उड़ गए। पिता अंदर ही अंदर घुटने लगा। परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। बेटी से पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास मदद मांगने के लिए गया। पिता ने दबे लहजों में मामले की कुछ-कुछ जानकारी दी।
पुलिस भरोसा दिलाया तो पिता खुलकर बोला
पुलिस और महिला सुरक्षा टीम ने पीड़ित पिता को भरोसा दियाला कि उनकी पूरी मदद की जाएगी। पिता ने पुलिस को वीडियो दिखाया और जो कुछ पता था बो बता दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। जब पुलिस ने इसकी परतें खोलना शुरू किया तो उनके भी होश उड़ गए। सामने आया कि बेटी ने ही अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अश्लील वीडियो का खेल रचा था।
औरपढ़िए – मांझे में फंसी चील को निकालने पहुंची फायर ब्रिगेड, इस तरह बचा ली जान
बेटी ने खुद बनाया वीडियो और फिर भिजवाया
पूछताछ में पता चला कि बेटी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। प्रेमी के साथ शादी की जिद को पूरा करने के लिए बेटी ने पहले प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसका पूरा वीडियो बनाया और प्रेमी द्वारा पिता को भिजवा दिया। इसके अलावा प्रेमी से धमकी भी दिलवाई कि अगर शादी नहीं की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
औरपढ़िए –देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें