Kunal Kamra On CM Devendra Fadnavis : कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उनका शो 'नया भारत' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उन्होंने अपने कॉमेडी के जरिए राजनेताओं पर तंज कसा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में कुणाल कामरा को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को इग्नोर करना चाहिए। इनकी औकात क्या है? उनके इस बयान पर कुणाल कामरा ने ओपन चैलेंज दिया है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक्स पर सीएम देवेंद्र फडणवीस के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया और ओपन चैलेंज दिया कि मैं जल्दी मुंबई आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि नमस्ते देवेंद्र फडणवीस, आप सही कह रहे हैं। राजनीतिक रूप से मुझे नजरअंदाज करना बेहतर है। मेरे पास कोई औकात नहीं है और सिर्फ 4 लोग ही मेरा शो देखते हैं। कृपया क्या मुझे नजरअंदाज किया जा सकता है?
यह भी पढ़ें : Kunal Kamra की गिरफ्तारी पर रोक, अगली सुनवाई तक कॉमेडियन को मिली राहत
कुणाल कामरा ने बताया- कब आ रहे मुंबई?
कुणाल कामरा ने इसकी भी जानकारी दी कि वे कब मुंबई आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं अक्टूबर में ठाणे, नई मुंबई, मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद में शो करने का प्लान बना रहा हूं। कृपया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी शिवसेना के साथ समन्वय करें, अगर मुझे नजरअंदाज किया जा सकता है।
'इनकी औकात नहीं है', CM फडणवीस का तंज
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर आप मुझसे पूछेंगे तो पॉलिटिकली ऐसे लोगों को इग्नोर करना ठीक होगा। इनकी औकात नहीं है। आप इनकी औकात बढ़ा देते हो। इनकी औकात बढ़ाने की जरूरत नहीं है। हम और शिवसेना के लोग भावुक हैं, इसलिए इमोशन कई बार हमें रिएक्ट भी करवाती है। रिएक्शन के कारण उन्हें ज्यादा तवज्जो मिली, चार आदमी सुनते नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : ‘पैसे देकर पैरोडी गाना…’, कामरा मामले में संजय निरुपम का शिवसेना UBT पर हमला, लगाए ये आरोप