---विज्ञापन---

‘श्रीराम मांसाहारी थे’, NCP नेता के बिगड़े बोल पर भड़की BJP

NCP Vs BJP On Shri Ram Vegetarian or Non-vegetarian : श्रीराम शाकाहारी थे या मांसाहारी, इसे लेकर भाजपा और एनसीपी के बीच बयानबाजी जारी है। एनसीपी नेता ने कहा कि हम तो श्रीराम के आदर्शों पर चल रहे हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 4, 2024 09:54
Share :

NCP Vs BJP On Shri Ram Vegetarian or Non-vegetarian : यूपी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों में शराब और मांस की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा नेता राम कदम ने भी महाराष्ट्र सरकार से एक दिन के लिए रोक लगाने की अपील की है। इस पर एनसीपी शरद पवार गुट के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भगवान राम मांसाहारी थे। इसे लेकर भाजपा ने पटलवार करते हुए कहा कि अगर आज बालासाहेब ठाकरे होते तो उन पर टूट पड़ते।

एनसीपी नेता के श्रीराम पर दिए विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि अगर आज स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे होते तो आज का सामना अखबार भगवान राम को मांसाहारी कहने वालों को करारा जवाब देता… तीखा प्रहार कर उन पर टूट पड़ता। आज श्रीराम को कोई भी कुछ कहे या हिंदुओं का कोई मजाक बनाए, लेकिन उन्हें (उद्धव ठाकरे) कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे बर्फ की तरह ठंडे पड़ गए हैं। लेकिन, जब चुनाव का समय आएगा तब वे झूठी ताकत जुटाकर हिंदुत्व की बात करेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Inauguration के लिए 22 जनवरी की तारीख ही क्यों चुनी गई?

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

राम कदम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि असलीयत तो यह है कि उन्हें न तो हिंदुओं से कोई मतलब है और न ही मराठियों से… उन्हें सिर्फ वोट की ओछी राजनीति करनी हैं। मातोश्री बंगला 2 बन गया है और अब बस तीसरा कब बनेगा। परिवार कैसे राजनीति में सेट हो, सिर्फ यही तक उनकी राजनीति सीमित है।

जानें एनसीपी नेता ने क्या दिया विवादित बयान

एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में भगवान राम पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि श्रीराम शाकाहारी नहीं थे, वे मांसाहारी थे। कैसे कोई व्यक्ति 14 सालों तक जंगल में रहकर बिना शिकार किए रह सकता है? श्रीराम भी जंगल में शिकार करते थे। हम भी उनके आदर्शों पर चल रहे हैं और अब लोगों को जबरदस्ती शाकाहारी बनाया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Jan 04, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें