Operation Sindoor: पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बुधवार तड़के सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करते हुए पहलगाम में हुए हमले का बदला लिया। इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपनी छाती पर गोलियां झेलकर देश की रक्षा करने वाली भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है।
अपने एक्स पोस्ट में मराठी में किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि हर भारतीय को भारतीय सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है, जो अपनी छाती पर गोलियां खाकर भारत की रक्षा करते हैं। आज, आत्मविश्वास के मामले में इंडियन एयर फोर्स ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए आधी रात को 9 आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।
आपल्या छातीवर गोळ्या झेलून भारताच्या सार्वभौमत्वाचे रक्षण करणाऱ्या भारतीय सैन्यदलावर प्रत्येक भारतीयाचा पूर्ण विश्वास आहे. आज तोच विश्वास सार्थ ठरवत, भारतीय हवाई दलाने मध्यरात्री दीडच्या सुमारास अतिरेक्यांच्या नऊ ठिकाणांवर यशस्वी एअर स्ट्राईक करून, पहलगाममधील दहशतवादी हल्ल्याचा…
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 7, 2025
---विज्ञापन---
इस कार्रवाई से किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या पाकिस्तानी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, बल्कि चरमपंथियों के नौ ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हमला किया गया। पूरे देश को भारतीय सैन्य सेवा या बहादुरी पर गर्व है।
ये भी पढ़ें- ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, जय हिंद’, राहुल गांधी और खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना को सराहा
भारत की संप्रभुता और उसके नागरिकों की सुरक्षा को बनाए रखने वाले और पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने वाले सभी भारतीय सैनिकों को हार्दिक बधाई।
जय हिंद!
ये भी पढ़ें- ‘लाडकी बहन योजना’ बनी सरकार की बड़ी परेशानी, वादा अधूरा, नाराज महिलाएं आंदोलन की तैयारी में