TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Rahul Gandhi के साथ था मैं, भाजपा नौटंकी, सारंगी-राजपूत को मिले ड्रामा अवार्ड: संजय राउत

Sanjay Raut on Kalyan Incident and Rahul Gandhi FIR: संसद से लेकर महाराष्ट्र तक, सियासी खेमों में घमासान मचा हुआ है। संसद में बीते दिन हुए हंगामे के बाद राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, तो मुंबई के कल्याण मामले ने भी तूल पकड़ ली है। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

Sanjay Raut (File Photo)
Sanjay Raut on Rahul Gandhi FIR: बीते दिन संसद में तगड़ा हंगामा देखने को मिला। विपक्षी नेताओं की धक्का मुक्की में बीजेपी के 2 सासंद गंभीर रूप से चोटिल हो गए। सांसदों का आरोप है कि उन्हें यह चोट नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वजह से लगी है। ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए बीजेपी को नौटंकी बताया है।

मैं राहुल जी के साथ था- संजय

राहुल गांधी पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए संजय राउत ने कहा कि मैं कल राहुल जी के साथ था। ये जो सारंगी और राजपूत हैं, उनकों मैं अच्छे से जानता हूं। दोनों को ड्रामा का अवॉर्ड मिलना चाहिए। पूरी की पूरी बीजेपी ही नौटंकी है। यह भी पढ़ें- ‘ऐसे नहीं बन सकते हैं हिंदुओं के नेता’, क्यों नाराज हुए मोहन भागवत?

अमित शाह माफी मांगने को तैयार नहीं- संजय

बाबा साहेब अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि मुंबई कांग्रेस ऑफिस में तोड़फोड़ की गई। यह सब सत्ता की मस्ती है। अमित शाह बाबा साहेब के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं और माफी मांगने को भी तैयार नहीं हैं।

शिंदे-अजित बनेंगे प्रधानमंत्री- संजय

अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद मिलने पर भी संजय राउत ने तंज कसा है। संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को प्रधानमंत्री भी बनाया जा सकता है। उनको कुछ भी बना सकते हैं। एकनाथ शिंदे को भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं। फिर देवेंद्र फडणवीस क्या करेंगे? यह भी पढ़ें-  संसद में धक्कामुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

सीएम माफी मांगे- संजय

कल्याण की घटना पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने मराठी लोगों के हित के लिए शिवसेना बनाई थी। इन्होंने इसे तोड़कर कमजोर करने का काम किया है। शिवसेना का चिन्ह इन्हें दिया गया, लेकिन ये नामर्द लोग सत्ता के लिए लाचार हैं। इन लोगों ने मराठियों को कमजोर किया है। इनकी सरकार आने के बाद मराठियों पर अत्याचार और भी ज्यादा बढ़ गया है। कल्याण भी मुंबई का हिस्सा है। ऐसे में कल की घटना पर मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

कल्याण में बीती रात हुई लड़ाई

बता दें कि बीती रात मुंबई के कल्याण से एक मामला सामने आया है। जहां दो परिवारों में लड़ाई हो गई। शुक्ला और देशमुख फैमिली में हुई तगड़ी भिड़त के दौरान देशमुख परिवार के कुछ लोगों को गंभीर चोटें आ गईं। इस दौरान दोनों परिवारों में गाली गलौज भी देखने को मिली। दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में रेप कर 1500 KM दूर भागा, कानून जागा और ऐसे पकड़ा गया ‘रेपिस्ट’


Topics: