Sanjay Raut On Mahavikas Aghadi (विनोद जगदले): महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में आखिरी सांस गिनती हुई नजर आ रही है। शिवसेना यूबीटी ने बीएमसी चुनाव में अकेले लड़ने का पहले ही मन बना लिया है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि एक बार इंडिया गठबंधन टूट गया तो फिर नहीं बनेगा। इंडिया गठबंधन में खटपट दिल्ली विधानसभा चुनाव से शुरू हुई। शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए अपना समर्थन आप को दिया, जिससे कांग्रेस नाराज हुई।
कांग्रेस के नेता विजय वड्डेट्टीवार ने बयान दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग में ज्यादा समय बर्बाद हुआ। महाविकास के नेता देरी से सीट शेयरिंग की बैठक में आते थे और एक ही सीट पर समय खर्च करते थे। बता दें, वड्डेट्टीवार का सीधा निशाना नाना पटोले और संजय राउत की तरफ था। संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब तक इंडिया गठबंधन की बैठक नहीं हुई है।
इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं
इंडिया गठबंधन के लिए यह ठीक नहीं है और तेजस्वी, ममता, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला सभी का यह कहना है कि इंडिया गठबंधन का कोई वजूद रहा नहीं है। लोगों के मन में इस प्रकार की भावना अगर आती है तो इसके लिए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है।
एनसीपी शरद पार्टी के मुंबई में हुए सम्मेलन में सांसद अमोल कोल्हे ने कहा विधानसभा हार के बाद कांग्रेस की टूटी कमर सीधा होने का नाम नहीं ले रही है और ठाकरे सेना अभी भी नींद से जागने को तैयार नहीं है। आने वाले समय में महाराष्ट्र में मिनी विधानसभा यानी स्थानीय इकाई के चुनाव होने वाले हैं और बताया जा रहा है कि शिवसेना इस चुनाव में अकेले मैदान उतरेगी। ऐसे में इंडिया गठबंधन का विसर्जन तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आने पर गैंगस्टर के साथियों ने निकाला जुलूस, फिर पुलिस ने निकाली परेड