---विज्ञापन---

मुंबई

रेत माफिया ने महाराष्ट्र जिला कलेक्टर की कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, गार्ड घायल; हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

Beed Sand Mafia: अवैध रूप से खनन की जा रही रेत ले जा रहे एक डंपर के चालक ने महाराष्ट्र के बीड के जिला कलेक्टर की कार को टक्कर मारने की कोशिश की। आरोप है कि उसने कलेक्टर की कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की। घटना के बाद महिला अधिकारी के ड्राइवर ने डंपर […]

Author Edited By : Om Pratap
Updated: May 28, 2023 10:48
Beed district collector, sand mafia, truck driver arrested, Maharastra news, crime news

Beed Sand Mafia: अवैध रूप से खनन की जा रही रेत ले जा रहे एक डंपर के चालक ने महाराष्ट्र के बीड के जिला कलेक्टर की कार को टक्कर मारने की कोशिश की। आरोप है कि उसने कलेक्टर की कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की। घटना के बाद महिला अधिकारी के ड्राइवर ने डंपर का पीछा किया और उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी।

गुरुवार की तड़के बीड जिले के गेवराई तालुका में हुई इस घटना में कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे की कार रेत में फंस गई। इस दौरान जिला कलेक्टर का गार्ड घायल हो गया। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को डंपर चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---

गार्ड के साथ औरंगाबाद से बीड आ रही थीं जिला कलेक्टर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर अपनी सरकारी वाहन से अपने अंगरक्षक के साथ औरंगाबाद से बीड आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार तड़के लगभग 3.15 बजे धुले-सोलापुर राजमार्ग पर गेवराई के माडलमोही गांव के पास बालू लदे एक डंपर को देखा। ट्रक में नंबर प्लेट नहीं था।

कलेक्टर ने अपनी कार के चालक से डंपर को रोकने की कोशिश करने को कहा। इसके बाद कार के ड्राइवर ने डंपर के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा कि वह अपनी कार को ट्रक के आगे ले जाए ताकि वह रुक जाए। लेकिन जब उसने ऐसा किया तो डंपर चालक ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी और कलेक्टर की कार को टक्कर मारने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

कलेक्टर ने घटना के बाद बीड के पुलिस अधीक्षक को दी जानकारी

कलेक्टर ने उनके ड्राइवर को रेत से भरे वाहन का पीछा करते रहने को कहा। करीब तीन किमी के बाद ड्राइवर ने डंपर को रोका और घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बीड के पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। इसके बाद डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया।

कलेक्टर के अंगरक्षक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गेवराई थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

First published on: May 28, 2023 10:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.