Pune Bus Rape Case : महाराष्ट्र के पुणे के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला से रेप हुआ। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है। पुणे बस रेप कांड में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आइए जानते हैं कि पुलिस थाने के करीब कैसे हुई वारदात?
जानें कैसे हुई वारदात?
पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड में एक महिला मंगलवार सुबह 5.30 बजे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस का इंतजार कर रही थी। वह छत्रपती संभाजीनगर जिले से 50 किलोमीटर दूर पैठण जाने वाली रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि पैठण जाने वाली बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है। उस पर भरोसा करके महिला उसके पीछे-पीछे एमएसआरटीसी डिपो के कैंपस में एक सुनसान जगह पर खड़ी खाली बस तक पहुंच गई। जैसे ही वह बस में चढ़ी, वैसे ही आरोपी उसके पीछे-पीछे बस के अंदर चला गया और महिला के साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी अंधेरे की आड़ में भाग गया।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में रोजाना बढ़ क्यों रहे GBS के केस, 2 नईं मौतों के बाद कुल इतनी गईं जानें
बस डिपो के 23 सुरक्षा गार्ड निलंबित
पुणे बस रेप कांड सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी खंगाले। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई, जिसके खिलाफ पहले से चोरी और चेन-स्नेचिंग के केस दर्ज हैं। इस मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सुरक्षा चूक को लेकर बस स्टैंड पर तैनात 23 सुरक्षा गार्डों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। नए सुरक्षाकर्मियों को गुरुवार से ड्यूटी संभालने का निर्देश दिया गया है।
शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने कथित लापरवाही के खिलाफ विरोध जताते हुए स्वारगेट बस स्टैंड पर सुरक्षा गार्ड केबिन में तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कार्यालय के अंदर खिड़की के शीशे और फर्नीचर तोड़ दिए, जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पुणे बस रेप की घटना का स्वतः संज्ञान लिया। NCW की अध्यक्ष विजया किशोर रहतकर ने मुंबई के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की है, जिसमें पुणे के स्वारगेट बस डिपो में बस के लिए प्रतीक्षा कर रही एक खड़ी शिवशाही बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया गया। रिपोर्टों से पता चला है कि आरोपी फिलहाल फरार है, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा और कानून प्रवर्तन उपायों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।
यह भी पढ़ें : Mumbai-Pune Expressway पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर! पनवेल एग्जिट 6 महीने के लिए हुआ बंद