Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

संसद में निशिकांत दुबे का तीन महिला सांसदों ने किया घेराव, ‘पटक कर मारेंगे’ वाले बयान पर हुआ हंगामा

Maharashtra women MPs vs Dubey: महाराष्ट्र हिंदी विवाद पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पटक कर मारेंगे वाले बयान पर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को संसद भवन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को महाराष्ट्र की तीन महिला सांसदों ने घेर लिया।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, (बाएं से) शोभा बच्छाव और वर्षा गायकवाड़ (Pic Credit-Social Media X)
Nishikant Dubey Marathi remark: महाराष्ट्र में शुरू हुए हिंदी विवाद में कूदने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बुधवार को संसद भवन की लॉबी में महाराष्ट्र कांग्रेस की तीन महिला सांसदों ने घेर लिया। उन्होंने दुबे के विवादास्पद बयान पर जवाब मांगा और ‘जय महाराष्ट्र’ के नारे भी लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चुपचाप वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा।

दुबे के बयान से बढ़ा था विवाद

राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में पहली कक्षा से मराठी को अनिवार्य कर दिया था। ऐसे माहौल में, जब गैर-मराठी भाषियों को लेकर संवेदनशीलता बनी हुई थी, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को बिहार बुलाकर ‘पटक पटक के मारेंगे’ वाली चुनौती निशिकांत दुबे ने दी थी। बुधवार को विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद दक्षिण मध्य मुंबई की सांसद वर्षा गायकवाड़, धुले की शोभा बच्छाव और चंद्रपुर की प्रतिभा धानोरकर – ये तीनों महिला सांसद निशिकांत दुबे को संसद की लॉबी में ढूंढने लगीं। जैसे ही दुबे वहां पहुंचे, तीनों सांसदों ने उन्हें घेर लिया और तीखे सवाल पूछने लगीं। ये भी पढ़ेंः पटक-पटक कर मारेंगे वर्सेस डुबो-डुबो कर मारेंगे, राज ठाकरे के बयान पर BJP सांसद का पलटवार, जानें क्या कहा? तीनों सांसदों ने निशिकांत दुबे से पूछा कि मराठी लोगों को मारने की भाषा आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? आप पटक पटक कर किसे और कैसे मारेंगे? मराठी भाषियों के खिलाफ आपकी यह भाषा हमें स्वीकार नहीं है! हंगामा होते देख महाराष्ट्र के अन्य सांसद भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी निशिकांत दुबे से सवाल पूछना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख दुबे ने वहां से चुपचाप निकलना ही उचित समझा।

दुबे ने वर्षा गायकवाड़ से कहा- आप मेरी बहन हैं

जब पत्रकारों को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली, तो उन्होंने वर्षा गायकवाड़ से संपर्क किया। वर्षा ने बताया कि उन्होंने निशिकांत दुबे के विवादास्पद बयान को लेकर उनसे जवाब मांगा था। उसी दौरान दुबे दोबारा वहां लौटे, तो सांसद गायकवाड़ ने फिर से जय महाराष्ट्र का नारा लगाया। इस पर दुबे ने हाथ जोड़ते हुए कहा आप मेरी बहन हैं और वहां से चले गए। ये भी पढ़ेंः ‘तुम मुंबई आ जाओ, समंदर में डुबा-डुबा कर मारेंगे’, निशिकांत दुबे पर राज ठाकरे ने किया पलटवार


Topics:

---विज्ञापन---