TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Mumbai News: कार की टक्कर से दो लड़कियों की मौत, वीडियो देख सहम जाएगा दिल

Mumbai News: नवी मुंबई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार की टक्कर स्कूटी से होती है। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवार एक लड़की हवा में उछल गई।

Mumbai News: नवी मुंबई वाशी में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लड़कियों की जान चली गई। यह सड़क हादसा जिस सीसीटीवी में कैद हुआ उसका वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कार कैसे लड़कियों को टक्कर मारती हुई निकल जाती है। हादसा कितना खतरनाक था कि इसका अंदाजा कार की टक्कर को देखकर लगाया जा सकता है।

दोनों लड़कियों की हुई मौत

नवी मुंबई वाशी के कोपरी सिग्नल के पास अचानक रविवार को यह हादसा हुआ। दरअसल, एक कार ने स्कूटी से जा रही दो लड़कियों को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, दूसरी लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी भी मौत हो गई। मरने वाली लड़कियों की उम्र 22 और 19 साल थी। 22 साल की संस्कृति खोखले कामोठे में रहती थी, तो 19 साल की अंजलि पांडे का घर कोपरखैरणे में है।

वीडियो आया सामने

हादसे वाली जगह के सामने लगे एक सीसीटीवी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कुछ देर तक बसें और कारें सड़क से गुजर रही हैं। सड़क की दूसरी लेन में एक तेज रफ्तार कार आती दिख रही है, जिसके सामने से स्कूटी सवार लड़कियां भी आ रही हैं। इसी दौरान कार स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारती हुई निकल जाती है। वीडियो को देखने से पता चलता है कि लड़कियां सड़क पर अपनी लेन में नहीं चल रही थीं। वहीं, लेन में चल रही कार की स्पीड काफी तेज थी। ये भी पढ़ें: 12 घंटे में ही पकड़ा गया ऑडी ड्राइवर, अर्टिगा कार को मारी टक्कर, एक की हुई थी मौत


Topics:

---विज्ञापन---