नागपुर हिंसा के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिबल तैनात है। वहीं, औरंगजेब की कब्र के आसपास अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं। लेकिन बुधवार को बजरंग दल ने साफ कर दिया है कि नागपुर हिंसा की प्रेरणा औरंगजेब की कब्र से मिली थी। यह हिंसा उनके आंदोलन का पहला हिस्सा था। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो भविष्य में सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पूरा हिंदू समाज सड़कों पर औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर उतरेगा
बजरंग दल के कोऑर्डिनेटर नितिन महाजन ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा कि हम अपनी मांगों पर कायम हैं। हमारे आंदोलन का पहला हिस्सा खत्म हो चुका है और अब आगे के दो चरण बाकी हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगली बार बजरंग दल के साथ पूरा हिंदू समाज सड़कों पर औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर उतरेगा।
🚨 BIG BREAKING
Nagpur violence — Police release photo of ‘Mastermind’ Fahim Khan.
---विज्ञापन---Fahim Khan led a mob of 50-60 miscreants to ATTACK Ganeshpeth Police Station — Mob didn’t even spare female cops.
— STRICT ACTION should be taken 🎯 pic.twitter.com/wKRz2ZypSd
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 19, 2025
औरंगजेब की कब्र हटाकर लगे मराठा योद्धा धनजी संताजी छत्रपति राजाराम महाराज की मूर्ति
नितिन महाजन ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी बातें नहीं मानी तो सारा हिंदू समाज छत्रपति संभाजी नगर की तरफ कूच करेगा और कलंकित कब्र को हटाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे साफ हैं कि औरंगजेब की कब्र हटाओ और उसकी जगह मराठा योद्धा धनजी संताजी छत्रपति राजाराम महाराज की मूर्ति वहां लगाई जाए।
सरकार पर पूरा भरोसा, दंगाइयों से निपटेगी पुलिस
नितिन महाजन ने कहा कि नागपुर हिंसा कुछ लोगों की सोची समझी साजिश है। उनका कहना था कि आरोपियों से महाराष्ट्र पुलिस निपटेगी। हमारा तीन स्तर पर आंदोलन है, जिसका पहला पड़ाव 17 मार्च को हो चुका है, जिसमें हमने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सरकार को सौंपा है। दूसरे चरण में हम सरकार से अपनी मांगों पर बात करेंगे। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम खुद औरंगजेब की कब्र को हटाएंगे।
ये भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र की इनसाइड स्टोरी, 5 पॉइंट्स में समझें क्या है पूरा माजरा?