नागपुर हिंसा में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फहीम से पूछताछ कर रही है। हालांकि इसे लेकर अभी भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब नहीं मिल सके हैं।
मास्टरमाइंड या मोहरा
फहीम खान को बेशक नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है मगर वास्तव में जांच पुलिस की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। फहीम सचमुच घटना का मास्टरमाइंड है या फिर एक मामूली मोहरा? क्या फहीम के आका कोई और हैं? पुलिस सच का पता लागने की कोशिश कर रही हैं। नागपुर पुलिस के बाद अब खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान पर बड़े खुलासे, एफआईआर में सामने आया ये नाम
🚨 Nagpur Violence — SHOCKING REVELATION.
---विज्ञापन---Rioters inappropriately touched the uniforms of female police officers & tried to remove their clothes.
The accused also made Obscene gestures.
— FIR registered against the accused at Ganeshpeth police station. pic.twitter.com/p3ejU5BkSc
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 19, 2025
नागपुर हिंसा के 7 सवाल
1. क्या फहीम को या उसकी माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी को किसी साजिश के तहत फंडिंग मिली थी? नागपुर हिंसा एक इत्तेफाक थी या फिर कोई सोची-समझी साजिश?
2. क्या यह भीड़ में से कुछ लोगों को पैसे देकर बुलाया गया था?
3. आरोपियों ने क्या पहले से तय किसी टूल किट के आधार पर बम की अफवाह का इस्तेमाल किया था? जिसके तहत सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पुलिस और एक धर्म विशेष के खिलाफ अफवाह फैलाई गई थी। समाज में जहर फैलाने की इसी कोशिश के चलते हिंसा हुई?
4. 17 मार्च को हुई हिंसा की स्क्रिप्ट क्या कुछ दिन पहले ही लिखी गई थी?
5. इस स्क्रिप्ट को बनाने में क्या किसी धार्मिक स्थल या मदरसे का इस्तेमाल मीटिंग पॉइंट के तर्ज पर किया गया था?
6. क्या किसी धर्म गुरु ने भी दंगाइयों को भड़काने में कोई भूमिका निभाई?
7. इन दंगाइयों को भागने और छिपाने में कौन लोग मदद कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान अरेस्ट, कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा