Mumbai Women Digital Arrest Rs 20.25 Crore Scam: मुंबई में एक 86 साल की महिला डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई। ठगों ने महिला के आधारकार्ड का दुरुपयोग करते हुए 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। महिला ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला बनी डिजिटल अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठगों ने कई घंटों तक महिला को डिजिटल अरेस्ट बनाकर रखा। इस दौरान उन्होंने महिला को यकीन दिलाया कि उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में जब महिला बुरी तरह से डर गई तो ठगों ने उसे अपने पैसे दूसरे अकाउंट में भेजने की सलाह दी। ठगी के डर से महिला ने बताए गए अकाउंट में पैसे डाल दिए।
यह भी पढ़ें- PF में कितना पैसा? इन 4 तरीकों से चेक करें बैलेंस, एक मिस्ड कॉल से भी हो जाएगा काम
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच में स्कैमर्स ने उससे 20 करोड़ 25 लाख रुपयों की ठगी की है। ठगों ने महिला को कैसे अपनी बातों में फंसाया, यह पूरी कहानी महिला ने पुलिस के सामने बयां की है।
ठगों ने कैसे फंसाया?
पीड़िता ने बताया कि यह पूरा स्कैम एक फोन कॉल से शुरू हुआ था। महिला को एक फोन आया और सामने से किसी शख्स ने बताया कि उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है। कुछ लोग उसके आधार कार्ड से बैंक में नया खाता खोलने की कोशिश कर रहे हैं। शख्स ने अपनी पहचान बताते हुए कहा कि वो एक पुलिस ऑफिसर है। ठग ने महिला से कहा कि उसके आधार कार्ड पर नया अकाउंट खुला है, जिसका इस्तेमाल काले धन जैसी अवैध गतिविधियों के लिए हो रहा है। जब महिला ने उनकी बात पर पूरी तरह से भरोसा कर लिया तो स्कैमर्स ने अपना दूसरा खेल शुरू किया।
यह भी पढ़ें- ‘रान्या राव ने शरीर के हर हिस्से में सोना छिपा रखा था…’ BJP विधायक यतनाल की अभद्र टिप्पणी
महिला ने ट्रांसफर किए पैसे
फोन में मौजूद शख्स ने कहा कि बैंक अकाउंट से उसका आधार कार्ड लिंक है, इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला के खिलाफ मामला दर्ज होगा, जिसमें उसके परिजनों का नाम भी शामिल रहेगा। ऐसे में अगर उसे इस फर्जी केस से बचना है तो उसे अपने बैंक अकाउंट के सारे पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करने होंगे।
पुलिस कर रही ट्रैक
महिला के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उसे डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। वहीं जब महिला ने सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए तो फोन अपने आप कट गया। महिला ने फौरन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क किया। पुलिस ने ठगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, मगर अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें- सावधान! फर्जी पासपोर्ट बनवाने पर हो सकती है 7 साल की जेल, क्या कहता है नया कानून?