---विज्ञापन---

जिंदा जले 7 लोग, 3 बच्चे भी शामिल; धू-धू कर जली दुकान-मकान; जानें मुंबई में कहां हुआ अग्निकांड?

Massive Fire in Shop: एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई और दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहा परिवार उसकी चपेट में आग गया। मुंबई में हुए इस अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 6, 2024 13:43
Share :
Mumbai Chembur Fire
आग की विकराल लपटें देख कोई लोगों को बचा नहीं पाया।

Mumbai Chembur Shop Fire Accident: मुंबई के चेंबूर में भीषण अग्निकांड हुआ है। हादसे में 7 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। आज अलसुबह चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और उसके ऊपर बने फ्लोर पर रहे परिवार के 7 लोग झुलस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। मुंबई पुलिस भी मौके पर पहुंची प्राथमिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें:कनाडा में नौकरी का ‘खौफनाक’ सच; रेस्टोरेंट के बाहर वेटर बनने के लिए लाइन में लगे दिखे 3000 भारतीय

---विज्ञापन---

आग लगते ही इलेक्ट्रिक सिस्टम में धमाके हुए

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह करीब सवा 5 बजे अग्निकांड हुआ। ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से इलेक्ट्रिक सामान में आग लग गई, जिससे धमाके होने से ऊपर वाले फ्लोर पर भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। आग लगने से 2 मंजिला इमारत धू-धू कर जलने लगी। आग की विकराल लपटें देखकर पड़ोसी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाए। फायर कर्मी भी बाहर से आग बुझाने में जुटे रहे। अंदर जाने का एक ही रास्ता होने के कारण वे भी मकान में एंट्री नहीं कर पाए। इस वजह से अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में परेशानी आई और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:गैंगरेप केस में नाबालिग को उम्रकैद! फिरोजाबाद में 20 साल के युवक पर क्यों चला एडल्ट की तरह मुकदमा?

---विज्ञापन---

बुरी तरह जली हालत में निकाले गए पीड़ित

हादसे में जान गंवाने में पति-पत्नी, 2 बच्चे और उनका एक रिश्तेदार शामिल है। मृतकों की पहचान 30 साल के प्रेम गुप्ता, 30 साल की मंजू पत्नी प्रेम गुप्ता, 39 साल की अनीता गुप्ता, 10 वर्षीय नरेंद्र गुप्ता, 7 साल की पेरिस गुप्ता, 15 साल की विधि गुप्ता और गीता देवी गुप्ता के रूप में हुई। पांचों को फायर कर्मियों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे।

यह भी पढ़ें:पैगंबर मोहम्मद पर नरसिंहानंद का बयान शर्मनाक, MP इकरा हसन बोलीं- पाखंडी यति पर लगे रासुका

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 06, 2024 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें