Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

चिल्लाता था बॉयफ्रेंड, नॉनवेज भी नहीं खाने देता था; CM से सम्मानित गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने किया सुसाइड

Air India Pilot Shrishti Tuli Suicide Case: मुंबई में यूपी की रहने वाली एक महिला पायलट ने आत्महत्या कर ली है। एयर इंडिया की पायलट की मौत के मामले में परिजनों ने एक शख्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Air India Pilot Suicide Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में एयर इंडिया की महिला पायलट ने आत्महत्या कर ली। पवई पुलिस ने 25 साल की सृष्टि तुली की मौत के मामले में उसके 27 वर्षीय बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को अरेस्ट किया है। युवती के परिजनों ने गंभीर आरोप उसके खिलाफ लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी उससे बुरा बर्ताव करता था। वह उस पर सार्वजनिक तौर पर चिल्लाता था। नॉनवेज भी नहीं खाने देता था। तुली उससे बहुत प्यार करती थी। लेकिन बुरे बर्ताव से वह तंग आ गई। यह भी पढ़ें:बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला, छोड़ेंगे नहीं… पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी पुलिस को भी प्रारंभिक जांच में उत्पीड़न की बातें पता चली हैं। वहीं, परिजनों के अनुसार आरोपी ने सृष्टि का मर्डर किया है। बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। सृष्टि अंधेरी के मरोल इलाके में किराए के कमरे में रहती थी। सोमवार सुबह उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि पंडित भी पायलट बनने के लिए तैयारी कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

आरोप है कि जब तुली रविवार को ड्यूटी से लौटी तो पंडित ने उससे झगड़ा किया। इसके बाद रात को एक बजे पंडित दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। तुली ने उसे फोन कर आत्महत्या करने की बात कही, जिसके बाद वह दोबारा कमरे पर आया। यहां रूम अंदर से लॉक मिला। जिसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। उसने कमरा खोला था तुली बेहोश पड़ी थी। पंडित ने उसे सेवन हिल्स अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने के अनुसार परिवार के आरोपों की जांच हो रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई, हिंदू सेना का दावा-यहां था शिव मंदिर आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। महिला के फोन को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पंडित से तुली की मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी। दोनों कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। तब तुली द्वारका में रहती थी। जिसके बाद उसकी जॉब लग गई। पिछले साल जून में वह मुंबई आ गई थी। युवती के चाचा विवेक कुमार तुली की गोरखपुर में गैस एजेंसी है। उन्होंने पंडित के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि काम की वजह से तुली अपनी बहन की सगाई में भी नहीं आ सकी थी।

दादा जंग में हुए थे शहीद

आरोपों के मुताबिक पंडित तुली को बीच रास्ते कार से उतार देता था। वह उसकी कार को भी नुकसान पहुंचाता था। वह उसके पैसे निकाल लेता था, ब्लैकमेल करता था। उन लोगों को संदेह है कि कहीं उसने मर्डर न किया हो? तुली गोरखपुर की पहली महिला पायलट थी, उसे उत्तर प्रदेश के सीएम भी सम्मानित कर चुके थे। बुधवार को तुली का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तुली आर्मी फैमिली से थी। उसके दादा 1971 की भारत-पाक जंग में शहीद हुए थे। चाचा भी सेना में रह चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---