TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Maharashtra Politics: एक और सांसद ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ा, एकनाथ शिंदे के खेमे में हुए शामिल

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे को एक और झटका लगा है। इस कैंप में शामिल रहे सांसद गजानन कीर्तिकर ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है। गजानन कीर्तिकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट (बालासाहेबंची शिवसेना) में शामिल हो गए। मुंबई में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री […]

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे को एक और झटका लगा है। इस कैंप में शामिल रहे सांसद गजानन कीर्तिकर ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है। गजानन कीर्तिकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट (बालासाहेबंची शिवसेना) में शामिल हो गए। मुंबई में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और कई अन्य शिवसेना नेताओं की उपस्थिति में गजानन शिंदे खेमे में शामिल हुए। इसके बाद, ठाकरे खेमे ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें कहा गया कि कीर्तिकर को पार्टी से निकाल दिया गया है। बता दें कि कीर्तिकर शिंदे गुट में शामिल होने वाले 13 वें सांसद हैं। अभी पढ़ें Himachal Assembly Election Voting Live Updates: 68 सीटों के लिए मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 17.98% वोटिंग बता दें कि मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं, जिनमें से तीन बीजेपी और तीन शिवसेना के पास है। मुंबई में शिवसेना के तीन सांसदों में से दो पहले ही शिंदे खेमे में शामिल हो चुके हैं। शिवसेना के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत आज भी ठाकरे के खेमे से जुड़े हुए हैं।

लगातार शिंदे के साथ संपर्क में थे कीर्तिकर

कीर्तिकर नियमित रूप से एकनाथ शिंदे के संपर्क में रहते थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे गजानन कीर्तिकर के घर भी गए थे। कीर्तिकर गणेशोत्सव के दौरान शिंदे के सरकारी आवास 'वर्षा' गए थे। अभी पढ़ें Video: सीएम ममता के मंत्री ने द्रौपदी मुर्मू का उड़ाया मजाक, बोले- ‘कैसी दिखती हैं’, BJP ने TMC को बताया आदिवासी विरोधी शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों और लोकसभा में उसके 18 में से 12 सदस्यों के समर्थन का दावा करते हुए एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी थी, जिसके बाद जून में पार्टी दो गुटों में बंट गई। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---