---विज्ञापन---

शर्मनाक! युवक ने बछड़े का किया यौन उत्पीड़न, CCTV में कैद हुई घटना

Man Caught On CCTV Raping Buffalo Calf In Chikhali Pune: पुणे के चिखाली इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक 24 साल के युवक को भैंस के बछड़े का बार-बार यौन उत्पीड़न करने वाले मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 5, 2023 23:51
Share :
Man Caught On CCTV Raping Buffalo Calf In Chikhali Pune
Man Caught On CCTV Raping Buffalo Calf In Chikhali Pune

Man Caught On CCTV Raping Buffalo Calf In Chikhali Pune: पुणे के चिखाली इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक 24 साल के युवक को भैंस के बछड़े का बार-बार यौन उत्पीड़न करने वाले मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ये शर्मनाक घटनाएं 18 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच जाधववाड़ी इलाके में हुईं। मामले का राज तब खुला, जब बछड़े के मालिक ने देखा कि जानवर के पैर बंधे हुए हैं। इसके बाद उसने तुरंत उसका इलाज कराया।

महाराजगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

आरोपी की पहचान रामकिशन चौहान के रूप में की गई है। वह महाराजगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में पुणे जिले के चिखाली इलाके में रहता है। चिखाली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर काटकर ने कहा- “स्थानीय लोगों द्वारा सौंपे गए सबूतों के आधार पर चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), भारतीय दंड संहिता के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और जानवरों के खिलाफ क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पार्क के अंदर दिन के उजाले में सेक्स कर रहे थे कपल, पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

खास बात यह है कि परिवार ने इस तरह की घटना के संदेह में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे। हालांकि इस प्रयास के बावजूद उन्होंने देखा कि बछड़े की जगह वाली लाइटें बंद हो गईं। जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने बछड़े को परेशान हालत में पाया। बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक व्यक्ति भैंस के बछड़े के साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था। दरअसल, शख्स ने सीसीटीवी को खराब कर दिया था, लेकिन फुटेज पहले ही रिकॉर्ड किए जा चुके थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 05, 2023 11:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें