Friday, June 2, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Cyber Fraud: ठाणे में महिला को लगा 5.6 लाख रुपये का चूना, साइबर ठग बोला- सोने की स्टिक भेज रहा हूं

Cyber Fraud:  महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कुछ समय पहले उसकी किसी विदेशी शख्स से जान पहचान हुई थी।

Cyber Fraud: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को विदेशी गिफ्ट के चक्कर में मोटा चूना लग गया है। बताया गया है कि एक 34 वर्षीय महिला से उसके सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने 5.6 लाख रुपये की ठगी (Cyber Fraud) कर ली। आरोपी ने महिला को फंसाने के लिए दावा किया कि उसने एक विदेश गिफ्ट उसके लिए भेजा है।

ठाणे के डोंबिवली में रहती है पीड़ित महिला

जानकारी के मुताबिक मामला ठाणे के डोंबिवली इलाके का है। यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। महिला ने बताया कि पिछले महीने वह साइबर ठगी का शिकार हुई थी। जैसे ही महिला को इस बात की जानकारी हुई वैसे ही उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सोने की छड़ों और विदेशी करेंसी का लालच देकर फंसाया

महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कुछ समय पहले उसकी किसी विदेशी शख्स से जान पहचान हुई थी। महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच उसने सोने की छड़ों और ब्रिटिश करेंसी के साथ कुछ कीमती गिफ्ट का एक पैकेज उसके लिए भेजा है।

यह भी पढ़ेंः Cyber ​​Security Tips: साइबर सुरक्षा है बेहद जरूरी! बचाव के लिए अपनाएं ये कुछ तरीके

- विज्ञापन -

कस्टम ड्यूटी के नाम पर ट्रांसफर कराई रकम

इसके बाद एक दिन आरोपी का महिला के पास फोन आया और उसने कहा कि पैकेज भारत पहुंच गया है। उसे कस्टम  विभाह से छुड़ाने और अन्य दस्तावेजों के लिए 5,65,000 रुपये की जरूरत है। इसके बाद महिला ने आरोपी की ओर से बताए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इसके बाद महिला ने संबंधित थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। कुछ दिनों पहले ही नोएडा पुलिस ने कई फर्जी कॉल सेंटरों पकड़े हैं, जहां देश और विदेशियों के साथ साइबर ठगी को इंजाम दिया जाता था।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -