Young Man Reached Exam Center By Paragliding: इम्तिहान जीवन में कितना अहम है, यह हम सब जानते हैं। इम्तिहान हो तो हर कोई जी-जान लगाकर तैयारी करते हैं। महाराष्ट्र के सातारा में एक छात्र ने इम्तिहान छूट न जाए, इसलिए पैराग्लाइडिंग की मदद से अपने परीक्षा स्थल पर पहुंचा। यह वीडियो 15 जनवरी 2024 का है। छात्र के इस अनोखी कोशिश की हर जगह चर्चा है। इस छात्र का नाम समर्थ महांगड़े है, जो बीकॉम के पहले साल का छात्र है। एग्जाम में देरी हुई तो उसने एक ऐसा तरीका निकाला जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
जाम से बचने का निकाला अनोखा उपाय
दरअसल, छात्र सातारा के पसरनी गांव का रहने वाला है और कुछ काम के लिए वह पांचगनी में आया था। तब उसे उसके दोस्तों ने फोन कर बताया कि 1 दिसंबर को होने वाली एग्जाम आगे कर दी गई थी। वह आज 15 दिसंबर को है। समर्थ को लगा कि यह इम्तिहान दिसंबर के अंत में होगा। समर्थ को दोपहर 2 बजे एग्जाम के लिए पहुंचना था, लेकिन दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक वह पांचगनी में था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
समर्थ को इम्तिहान के लिए वाई पहुंचना था। पांचगनी से वाई की दूरी 15 किलोमीटर थी। पांचगणी से वाई जाने के लिए ट्रैफिक था। ऐसे में इम्तिहान कैसे दे, यह सवाल समर्थ को सता रहा था। तो उसने एक तरकीब सोची और समर्थ पांचगणी के थापा पॉइंट पर पहुंचा।
उसने अपनी मुश्किल जीपी एडवेंचर के गोविंद येवले को बताई, जिसके बाद गोविंद पैराग्लाइडिंग के जरिए समर्थ को ले उड़े और महज़ 10 मिनट में वाई के किसनवीर कॉलेज पहुंचे। कॉलेज के बाहर समर्थ का दोस्त आईडी और कॉलेज यूनिफार्म लेकर खड़ा था। दोनों चीजें लेकर समर्थ ने अपना एग्जाम दिया। समर्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: CM फडणवीस ने शिंदे गुट के 20 विधायकों की सुरक्षा हटाई