---विज्ञापन---

मुंबई

एकनाथ शिंदे-अजित पवार को CM का ऑफर, महायुति में दरार का कैसे फायदा उठा रहा MVA?

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथलपुथल की अटकलें तेज हैं। महायुति के सहयोगी दलों के बीच खींचतान जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता ने अपने बयान से राज्य की सियासत में हलचल मचा दी और संजय राउत ने भी उनका समर्थन किया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 15, 2025 21:01
Eknath Shinde Ajit Pawar
Eknath Shinde And Ajit Pawar (File Photo)

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में महायुति के सहयोगी दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट) में दरार की बात सामने आई तो कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इसे हवा दे दी। उन्होंने यह कहकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपनी पुरानी पार्टी के साथ हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि वे महायुति सरकार में घुटन महसूस कर रहे हैं।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महायुति की सरकार में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में हम उन्हें अपना समर्थन देंगे। अगर शिंदे और अजित महा विकास अघाड़ी (MVA) में आ जाते हैं तो उन्हें सीएम बनाएंगे। दोनों को रोटेशनल आधार पर सीएम की कुर्सी मिल सकती है। बीजेपी उनमें से किसी को भी कभी सीएम नहीं बनाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ‘फडनवीस मंत्रिमंडल से दागी मंत्री निकालो…’, पार्टी बदलने की खबरों पर क्या बोले कांग्रेस MLA

संजय राउत ने पटोले के इस बयान का किया समर्थन 

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मतभेद की अटकलों के बीच नाना पटोले का यह बयान आया है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस कई परियोजनाओं और योजनाओं को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत एकनाथ शिंदे ने सीएम रहते समय की थी। शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत ने पटोले के इस बयान का समर्थन किया।

---विज्ञापन---

राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं : राउत

संजय राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। क्या कभी किसी ने सोचा था कि 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में MVA सरकार बनेगी? क्या किसी ने सोचा था कि उसके बाद एक असंवैधानिक सरकार सत्ता में आएगी? क्या किसी ने सपने में भी सोचा था कि उसके बाद 2024 में देवेंद्र फडणवीस की सरकार फिर से आएगी? राजनीति में सभी संभावनाएं हैं।

‘कांग्रेस में पहले भी शामिल होना चाहते थे शिंदे’

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के बीच खींचतान अचानक खुलकर सामने आ गई है। नाना पटोले ने बहुत पहले ही घंटी बजा दी थी। उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। महाराष्ट्र की राजनीति करीब एक साल में बदलने वाली है। संजय राउत ने यह भी दावा किया कि शिंदे पहले भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चौहान इस संबंध में और अधिक खुलासा कर सकते हैं। शिंदे ने इस बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेता दिवंगत अहमद पटेल से मुलाकात की थी।

यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने थामा उद्धव गुट का दामन

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 15, 2025 08:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें