TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, दो बड़े नेता बीजेपी में होंगे शामिल

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता और पूर्व विधायक संजय घाटगे आज बीजेपी में शामिल होंगे। उनके अलावा शेतकारी कामगार पार्टी के पंडित पाटिल भी आज बीजेपी का दामन थामेंगे।

Uddhav Thackrey
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले सियासी दल बदल का दौर जारी है। प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े नेता आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार कोल्हापुर के कागल से शिवसेना ठाकरे गुट के पूर्व विधायक संजयबाबा घाटगे आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा शेतकारी कामगार पार्टी के नेता जयंत पाटिल के भाई और पूर्व विधायक पंडित पाटिल भी आज बीजेपी में शामिल होंगे। दोनों नेता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में आज बीजेपी जॉइन करेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही संजय घाटगे बीजेपी के संपर्क में थे। दोनों नेता बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पंडित पाटिल के अलावा उनके भाई जयंत पाटिल पर भी बीजेपी की नजर है। फिलहाल जयंत पाटिल एमवीए के साथ है।

कुछ दिन पहले पति-पत्नी ने छोड़ी थी पार्टी

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को उद्धव ठाकरे की पार्टी की नेता संजना घाड़ी और उनके पति संजय घाड़ी ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। दोनों नेता शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे। उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। ये भी पढ़ेंः ‘जिनका पैसा डूबा, तुरंत वापस करो…’, मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी पर सुप्रिया सुले ने सरकार से की ये मांग संजना घाडी मुंबई की बड़ी नेताओं शुमार मानी जाती हैं। कुछ दिन पहले ही उनके पति संजय घाडी को पार्टी ने प्रवक्ता बनाया गया था। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले पार्टी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी जिसमें संजना का नाम नहीं था लेकिन ऐन वक्त पर उनका नाम जोड़ा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी बदलने का मन बना लिया था। ये भी पढ़ेंः ‘तहव्वुर को बिरयानी खिलाने की जरूरत नहीं…’, संजय निरुपम ने कांग्रेस-उद्धव को लिया आड़े हाथों


Topics:

---विज्ञापन---