Malhar Certification: कर्नाटक में हलाल मीट का विवाद सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र में मटन की दुकानों को लेकर नया बवाल सामने आया है। महाराष्ट्र में मटन की बिक्री करने वाली दुकानों का पंजीकरण किया जाएगा। इन दुकानों का सर्टिफिकेशन सिर्फ हिंदुओं को दिया जाएगा। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने 'मल्हार सर्टिफिकेशन' की शुरुआत करने का ऐलान किया है। राणे ने लोगों से अपील की है कि मटन की इन दुकानों पर कोई मिलावट नहीं होगी इसके साथ ही इसका संचालन हिंदुओं द्वारा किया जाएगा।
हिंदू युवक आर्थिक तौर पर सशक्त बनेंगे
राणे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन दुकानों पर मल्हार सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं हो, वहां से मटन नहीं खरीदें। मल्हार सर्टिफिकेशन के लिए मंत्री ने नए पोर्टल की शुरुआत करने का ऐलान किया है। मंत्री ने कहा कि सरकार की इस मुहिम से हिंदू युवक आर्थिक तौर पर सशक्त बनेंगे। इससे मटन में कोई मिलावट नहीं होगी। राणे ने कहा कि इस सर्टिफिकेशन से 100 फीसदी मटन की सही दुकानें संचालित होगी।
[caption id="attachment_1101535" align="alignnone" ] Maharashtra Minister Nitesh rane[/caption]