---विज्ञापन---

एक आदेश ने रजिस्ट्रार को कराया सस्पेंड, दिव्यांग दुल्हन को किया था गलत फैसला मानने को मजबूर

Maharashtra Deputy CM Suspends Marriage Registrar: एक आदेश और रजिस्ट्रार सस्पेंड, जिसने दिव्यांग दुल्हन को एक ऐसा फैसला मानने को मजबूर किया, जिसकी वजह से उसके काफी तकलीफ हुई। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायत दी और उन्होंने तुरंत एक्शन लेकर रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने का आदेश सुना दिया। मामला महाराष्ट्र का है और दिव्यांग मॉडल […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 26, 2023 14:26
Share :
Virali Modi Registration
Virali Modi Registration

Maharashtra Deputy CM Suspends Marriage Registrar: एक आदेश और रजिस्ट्रार सस्पेंड, जिसने दिव्यांग दुल्हन को एक ऐसा फैसला मानने को मजबूर किया, जिसकी वजह से उसके काफी तकलीफ हुई। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायत दी और उन्होंने तुरंत एक्शन लेकर रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने का आदेश सुना दिया। मामला महाराष्ट्र का है और दिव्यांग मॉडल और एक्टिविस्ट विराली मोदी से जुड़ा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अरुण घोडेकर सस्पेंशन के आदेश जारी किए। विवाद मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए दिव्यांग दुल्हन को सीढ़ियां चढ़ने के लिए मजबूर करने से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: बेशर्म दंपति! सरेआम बेंच पर कर रहा था सेक्स, लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा

---विज्ञापन---

विवाह पंजीकरण के लिए चढ़नी पड़ी सीढ़ियां

बता दें कि दिव्यांग एक्टिविस्ट और मॉडल विराली मोदी मुंबई में रहती हैं। वे अपनी शादी को रजिस्टर करवाने के लिए 16 अक्टूबर को खार रजिस्ट्ररार ऑफिस गई थीं, जिसमें उन्हें सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ा। अफसर नीचे नहीं आए। इसके बाद अपना दर्द विराली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयां किया। विराली ने अपनी शादी की कई तस्वीरें भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि कार्यालय दूसरी मंजिल पर था। वे ऊपर जाने में असमर्थ थीं, लेकिन अफसरों का दिल नहीं पसीजा, वे साइन करवाने नीचे नहीं आए। मजबूरी में उनको 2 बार सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। विराली की यह पोस्ट काफी वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें: अंडों को फ्रिज के अंदर रखना बेहतर या बाहर? कैसे करें खराब हो चुके अंडे की पहचान

---विज्ञापन---

देवेंद्र फडणवीस ने मांगी थी विराली से माफी

जब विराली की पोस्ट महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक पहुंची तो उन्होंने दिव्यांग मॉडल और एक्टिविस्ट विराली मोदी से माफी मांगी। उन्होंने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करते हुए विराली को शादी की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे खेद है, आपको असुविधा हुई। मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए सीढ़ियां चढ़ाकर ऊपर ऑफिस तक जाना पड़ा, जबकि आपकी स्थिति को समझते हुए उन्हें नीचे आना चाहिए था। मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कराई जाएगी और आगे भविष्य के लिए व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा, ताकि और लोगों को असुविधा न हो। इसके बाद उप-मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कराई और एक्शन लिया।

यह भी पढ़ें: साइकिल चलाने वाला चांद पर कैसे पहुंचा? ISRO चीफ ने अपनी आत्मकथा में खोले निजी जिंदगी के राज

प्रियंका चतुर्वेदी ने भी किया था पोस्ट पर कमेंट

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मामले को शर्मनाक बताया है। उन्होंने विराली मोदी को भरोसा दिया है कि वे मामले को जरूर उठाएंगी। विराली का शादी की तस्वीरों वाला ट्वीट तेजी से वायरल हुआ, जिस पर विराली ने अपने मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को भी पोस्ट किया है। खार रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारियों की सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोचना की। यूजर्स की ओर से विराली को शादी की बधाई दी गईं। यूजर्स की ओर से लिखा गया है कि मुंबई में कोर्ट और दूसरे सरकारी संस्थानों के काम में सुधार किए जाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन के अधिकारियों से बात करने को कहा था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 26, 2023 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें