TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा

Sanjay Raut Brother Called Female Candidate Goat: महाराष्ट्र चुनाव में बदजुबानी जारी है। पहले शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सांवत ने शायना एनसी को माल कहकर संबोधित किया था, अब संजय राउत के भाई और उम्मीदवार सुनील राउत ने महिला उम्मीदवार को बकरी कहकर संबोधित किया है।  

Sanjay Raut Brother called female candidate of Shinde faction goat
Maharashtra Chunav 2024: शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने महिलाओं का अपमान किया है। सुनील राउत ने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को बकरी कहकर संबोधित किया है। शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत पहले ही शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी को माल कहकर संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उद्धव गुट के नेता ने बदजुबानी की है। संजय राउत के भाई सुनील राउत का विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुनील राउत बता रहे हैं कि उनके सामने कोई उम्मीदवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वो 10 साल से विधायक है। अब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया। ऐसे में अब बकरी सामने आई है तो बकरे को सिर झुकाना ही पड़ेगा। ये भी पढ़ेंः ‘एक बार कमिटमेंट कर लिया, फिर मैं अपने आपकी भी…’, एकनाथ शिंदे ने मुंबई में ‘दबंग’ स्टाइल में किया प्रचार

मुस्लिम हमेशा उनकी पार्टी के साथ

बता दें कि संजय राउत के भाई सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। वहीं शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को उम्मीदवार बनाया है। सुनील राउत ने कहा कि मुस्लिम हमेशा उनकी पार्टी के साथ है। आज की तारीख में मुसलमान सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे के साथ है। इसलिए लोकसभा चुनाव में नाॅर्थ ईस्ट मुंबई की सीट पर मुस्लिमों ने एक तरफा वोट किया और उनके उम्मीदवार संजय पाटिल ने बंपर जीत हासिल की। गौरतलब है कि प्रदेश में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना हैं। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election: बागियों को मनाने के लिए सिर्फ 24 घंटे बचे, जानें MVA में कब सुझलेगा यह मसला?


Topics:

---विज्ञापन---