Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। खोपोली इलाके के पास शुक्रवार सुबह एक कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
अभीपढ़ें– Aurangabad: ऑटो ड्राइवर ने की अश्लील बातें और छेड़छाड़, लड़की ने चलते ऑटो से लगाई छलांग
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 5 लोगों में से चार की मौके पर जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घायलों को कामोठे के MGM अस्पताल में भर्ती कराया है।
खोपोली थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कार पुणे से मुंबई जा रही थी। इसी दौरान कार की टक्कर आगे चल रहे एक ट्रक से हो गई। कार में 9 लोग सवार थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
अभीपढ़ें– Shraddha Murder Case: श्रद्धा-आफताब की कॉमन फ्रेंड खोलेगी हर एक राज! पूछताछ के लिए बुलाएगी दिल्ली पुलिस
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार की ट्रक से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अभीपढ़ें–दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें