---विज्ञापन---

जर्मन मेड जिगाना पिस्टल से सलमान को मारने की थी योजना… मुंबई पुलिस का खुलासा

Lawrence Plan kill Salman khan Jigana Pistol: लाॅरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की तरह ही अभिनेता सलमान खान की हत्या करना चाहता था। इसके लिए वह जर्मन मेड जिगाना पिस्टल काम में लाना चाहता था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 1, 2024 16:53
Share :
Lawrence Plan kill Salman khan Jigana Pistol
अभिनेता सलमान खान

Lawrence Plan kill Salman khan Jigana Pistol: गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला की तरह ही अभिनेता सलमान खान की जर्मनी में बनी जिगाना पिस्टल से हत्या करना चाहता था। नवी मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस बात का खुलासा किया। बता दें कि नवी मुंबई पुलिस सलमान को मारने की साजिश की जांच कर रही है।

पिछले दिनों पकड़े गए लाॅरेंस गैंग के शूटर्स अजय कश्यप ने मुंबई पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी आरोपी गौरव भाटिया, सूखा और वसीम चीना के साथ-साथ लाॅरेंस गैंग के दूसरे शूटर्स के साथ बातचीत हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि सलमान को मारने के लिए एके-47, एम 16 ओर एके 92 के साथ-साथ तुर्की में बनी जिगाना पिस्टल भी काम में आनी थी। जैसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी उसी तरह से इन पिस्टल से सलमान को मारने की योजना बनाई गई थी।

---विज्ञापन---

आरोपी अजय कश्यप ने बताया कि सलमान कितनी भी बुलेट प्रूफ गाड़ी से घूमे, हमारा शूटर उसको गोली मार देगा। इसके साथ ही उसने बताया कि सलमान के पनवेल स्थित फाॅर्म हाउस में रेकी कर उनके आने-जाने की टाइमिंग को लेकर बात हुई थी। इसको लेकर वे सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में बातचीत करते थे। बता दें कि सलमान खान के घर पर पिछले दिनों दो शूटर्स ने कई राउंड फायरिंग की थी इसके बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 4 शूटर्स को अरेस्ट किया था।

ये भी पढ़ेंः Salman Khan को Sidhu Moosewala की तरह कार में गोलियों से भूनना चाहता था बिश्नोई? गैंगस्टर का प्लान रिवील

ये भी पढ़ेंः डॉन छोटा राजन को मिली उम्रकैद की सजा, मुंबई की स्पेशल अदालत ने इस मामले में सुनाया फैसला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 01, 2024 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें