Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पूर्व मंत्री छगन भुजबल के निजी सहायक से मांगी फिरौती, इनकम टैक्स अधिकारी बन दी धमकी

क्राइम ब्रांच यूनिट सी. 1 नासिक शहर ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पूर्व मंत्री छगन भुजबल के निजी सहायक से एक करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी।

Nasik News
महाराष्ट्र के नासिक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि क्राइम ब्रांच यूनिट सी. 1 नासिक शहर में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पूर्व मंत्री छगन भुजबल निजी सहायक से एक करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर धमकी दी थी और पैसे की मांग भी की थी। बता दें कि आरोपी का नाम राहुल दिलीप भुसारे करंजली, गुजरात निवासी है। साथ ही जब्त की गई सामग्री में मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक काला बैग जिसमें 60 रुपये के भारतीय नोट थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी बता दें कि आरोपी के पास से एक काले रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक काला बैग जिसमें 60 रुपये के भारतीय नोट थे। 500 रुपये का एक खिलौना 'भारत बचाओ का बैंक' 500 रुपये के नोटों के कुल 15 बंडल और रद्दी कागज, कुल 150 रुपये मूल्य के। उसके कब्जे से 85500 रुपये जब्त किये गये। बता दें कि आरोपी को अंबाड पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। आरोपी को पकड़ने में टीम में कौन-कौन शामिल? आरोपी को पकड़ने वाली टीम में नासिक शहर से संदीप कार्णिक(पुलिस आयुक्त), प्रशांत बच्छाव(पुलिस उपायुक्त, अपराध), संदीप मिटके(सहा. पुलिस आयुक्त, अपराध शाखा) तथा मधुकर कड(वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, अपराध शाखा इकाई सी) आदि शामिल थे। पूछताछ में आरोपी बड़े खुलासे कर सकता है।    


Topics:

---विज्ञापन---