Disha Salian Case: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में कहा कि सरकार दिशा सालियान के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाएगी। दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। पुलिस के मुताबिक, 8 जून 2020 की रात दिशा सालियान ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। छह दिन बाद यानी 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे।
भाजपा विधायक नितेश राणे ने भी मांग की कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि सालियान की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
कौन थीं दिशा सालियान?
28 साल की दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। स्थानीय पुलिस ने दिशा सालियान की मौत के मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) ली थी, क्योंकि पोस्टमॉर्टम में किसी तरह की साजिश का खुलासा नहीं हुआ था।
दिशा सालियान केस की जांच में पुलिस को क्या मिला?
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मामले के जांच अधिकारी (IO) ने कई महीनों तक जांच करने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त को 2021 में एक रिपोर्ट भेजी। ऐसा माना गया कि सालियान की मौत में कोई साजिश नहीं थी।
रिपोर्ट में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, एक पूछताछ पंचनामा, एक घर की तलाशी पंचनामा और उसके परिवार के सदस्यों के बयान शामिल थे। आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के अनुसार, किसी व्यक्ति की अपराध के परिणामस्वरूप या संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने के बाद एक पंचनामा तैयार किया जाता है। पंचनामा को गवाहों की उपस्थिति में किया जाता है। इस दौरान चोटों और उनके संभावित कारणों के विवरण के साथ मृत्यु के स्पष्ट कारण पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस की जांच में क्या मिला?
जांच कर रही मुंबई पुलिस को भी अभिनेता की मौत में कोई साजिश नहीं मिली। लेकिन अभिनेता के परिजनों के बयान के आधार पर बिहार पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी।
बाद में इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया था। हालांकि, अब तक सीबीआई ने जांच में क्या पाया गया है, ये सामने नहीं आ पाया है।