---विज्ञापन---

मुंबई

नागपुर की यूनिवर्सिटी में अब छात्र पढ़ेंगे जनसंघ और भाजपा का इतिहास, कांग्रेस-कम्युनिस्ट पार्टी को सिलेबस से हटाया

Nagpur University Include Bjp History In MA Syllabus: नागपुर के राष्ट्रसंत तुकोजी महाराज यूनिविर्सिटी में अब जनसंघ, भाजपा और राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास पढ़ाया जाएगा।  एमए सेकेंड ईयर के कोर्स में छात्र यह नया इतिहास पढ़ेंगे। यह भी जानकारी सामने आई है कि नागपुर यूनिवर्सिटी के अभ्यास मंडल कमिटी ने बहुमत से भाजपा का […]

Author Edited By : Vinod Jagdale Updated: Aug 29, 2023 11:30
Nagpur University
Nagpur University

Nagpur University Include Bjp History In MA Syllabus: नागपुर के राष्ट्रसंत तुकोजी महाराज यूनिविर्सिटी में अब जनसंघ, भाजपा और राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास पढ़ाया जाएगा।  एमए सेकेंड ईयर के कोर्स में छात्र यह नया इतिहास पढ़ेंगे। यह भी जानकारी सामने आई है कि नागपुर यूनिवर्सिटी के अभ्यास मंडल कमिटी ने बहुमत से भाजपा का पाठ्यक्रम शामिल करने का फ़ैसला लिया है।

कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के इतिहास की जगह इन पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अभ्यास मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर शाम कोरेटी ने यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस फैसले को लेकर विवाद बढ़ने के आसार हैं। कम्यूनिस्ट पार्टियों के कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमलावर हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के मुताबिक, एमए सेकेंड ईयर के पाठ्यक्रम में भाजपा की स्थापना, कार्य और विस्तार का समावेश पाठ्यक्रम में किया गया है। इस में भाजपा की स्थापना से लेकर 2000 तक के पार्टी के विस्तार को पढ़ाया जाएगा। इसी तरह इतिहास के पाठ्यक्रम में 1980 से 2000 के बीच के आंदोलन के दौरान जनआंदोलन के तौर पर राम जन्म भूमि का आंदोलन को पढ़ाया जाएगा। इस साल के एजुकेशनल ईयर से यह नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यहां पर बता दें कि यूनिवर्सिटी ने इससे पहले वर्ष 2019 में बीए के पाठ्यक्रम में बदलाव करते हुए ‘आरएसएस का राष्ट्र निर्मिति में योगदान’ विषय का समावेश करने के लिए ‘नेचर ऑफ़ मॉडरेट पॉलिटिक्स’ और ‘राइज एंड ग्रोथ ऑफ़ कैम्युनिलिज्म’ को विषयों के इतिहास को हटाया गया था।

यहां पर बता दें कि शहरों और जिलों के नामकरण को लेकर पहले भी सियासत होती रही है। इससे पहले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है।

 

First published on: Aug 29, 2023 11:22 AM

संबंधित खबरें