---विज्ञापन---

MP: ग्वालियर छात्र की हत्या मामले का खुलासा, चाचा-भतीजे यूपी से गिरफ्तार

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बीते दिनों दीनदयाल नगर इलाके में सरेराह गोली मारकर छात्र की हत्या करने वाले चाचा भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा भतीजा अभी गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी आरोपियों […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 28, 2022 12:57
Share :
Gwalior
Gwalior

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बीते दिनों दीनदयाल नगर इलाके में सरेराह गोली मारकर छात्र की हत्या करने वाले चाचा भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा भतीजा अभी गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी आरोपियों से बरामद किया है। आरोपी चाचा-भतीजे को उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल किया है।

क्या है पूरा मामला 

---विज्ञापन---

दरअसल, बीती 24 अगस्त को दिनदहाड़े शहर के दीनदयाल नगर स्थित टाइगर चौक पर छात्र अंकित शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे मामूली बाइक टकराने का विवाद था। अंकित की बाइक भगवान दास शर्मा नाम के एक व्यक्ति की गाड़ी से टकराई थी। इसके बाद भगवान दास शर्मा ने अपने भतीजे अजय शर्मा और विजय शर्मा को फोन कर मौके पर बुलाया। तीनों ने मिलकर अंकित को बेरहमी से पीटा फिर पीठ पर देसी कट्टे से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

ऐसे दबोचे आरोपी
इस मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। तभी से अंकित शर्मा के हत्यारों की तलाश में पुलिस लगातार अलग-अलग जगह दबिश दे रही थी। इसी बीच मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि अंकित शर्मा हत्याकांड के आरोपी भिंड के रास्ते इटावा गए हैं। पुलिस ने टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा और आरोपी चाचा भगवानदास शर्मा और भतीजा अजय शर्मा को दबोच लिया गया।

---विज्ञापन---

वहीं दूसरा भतीजा विजय शर्मा अभी फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी भगवान दास शर्मा, विजय शर्मा और अजय शर्मा पर भिंड जिले में भी अपराध दर्ज है। फिलहाल, पकड़े दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है, ताकि उनके तीसरे साथी को भी जल्द पकड़ा जा सके। जानकारी अभिनव चौकसे एडिशनल एसपी महाराजपुरा ने दी।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 28, 2022 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें