---विज्ञापन---

प्रदेश

भाई के हत्यारों को ढूंढने के लिए लिया सोशल मीडिया का सहारा, बोला- शूटर्स का नाम बताने वाले को 3 लाख रुपए दूंगा

Motihari Muder Case Brother Announce Reward On Accused: बिहार के मोतिहारी में एक युवक ने अपने भाई के हत्यारों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। युवक ने लोगों से अपील की है कि जो भी हत्यारों के बारे में बताएगा उसे 3 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उसने कहा […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Sep 23, 2023 21:40
Motihari Muder Case Brother Announce Reward On Accused
Motihari Muder Case

Motihari Muder Case Brother Announce Reward On Accused: बिहार के मोतिहारी में एक युवक ने अपने भाई के हत्यारों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। युवक ने लोगों से अपील की है कि जो भी हत्यारों के बारे में बताएगा उसे 3 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उसने कहा कि मेरे भाई की हत्या के बारे में किसी को कोई भी जानकारी है तो बताए।

युवक ने बताया कि अगर कोई एक शूटर के बारे में बताएगा तो उसे 1 लाख और तीनों शूटर का नाम बताने पर 3 लाख रुपए इनाम दूंगा। युवक ने यह भी कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

---विज्ञापन---

यह है मामला

बता दें कि मोतिहारी में 17 अगस्त को 15 साल के छात्र लक्ष्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के एक महीने बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई। हत्या के 9 दिन बाद 25 अगस्त को लोगों ने मलंग चौक पर धरना भी दिया। हालांकि उच्चाधिकारियों की समझाइश के बाद धरना समाप्त हो गया। मामले में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फेनहारा थानाध्यक्ष का तबादला तक कर दिया। इसके बावजूद हत्यारे अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

कोचिंग जाते समय मारी थी गोली

लक्ष्य को 17 अगस्त को कोचिंग जाते समय तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लक्ष्य राज फेनहारा क्षेत्र के मनकरवा गांव का रहने वाला था। वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वहीं इस मामले में मोतिहारी एसपी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस कई टीमें बनाई गई है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 23, 2023 09:40 PM

संबंधित खबरें