Vande Bharat: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिसमें भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन जब पहली बार इंदौर पहुंची तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने के लिए मिला, वहीं जनप्रतिनिधि भी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां जनप्रतिनिधियों ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया।
स्टेशन पर जुटे लोग
दरअसल, इंदौर शहर के रेलवे स्टेशन पर आज एक उत्सव का माहौल दिखा, जहां इंदौर रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया, वही लोग भी वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आए, जैसे ही वंदे भारत ट्रेन इंदौर पहुंची तो लोगों में खुशी का नजारा देखने के लिए मिला, जहां ढोल नगाड़ों के साथ और फूलों की बरसात के साथ वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया गया, इसके साथ ही स्टेशन पर ही कई सामाजिक संगठनों के द्वारा मिठाई जूस और अन्य खाद्य सामग्रियों से यात्रियों का स्वागत किया गया।
तीन बजे पहुंची ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन भारत ट्रेन दोपहर 3 बजकर 04 मिनट पर इंदौर पहुंची। बता दें कि इस ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। भोपाल से इंदौर के बीच ट्रेन 110 और 106 के स्पीड से दौड़ी। ट्रेन सीहोर से शुजालपुर के बीच 110 की रफ्तार पर चली तो चंद्रावतीगंज से इंदौर के बीच 106 की रफ्तार से चली। इस दौरान लोगों ने ट्रेन के सफर का आनंद लिया।
इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन
भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चार स्टेशनों पर रुकेगी। जिनमें सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी। इसके बाद वह सीधी इंदौर पहुंचेगी। 28 जून से यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी जो सुबह 6.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल से इंदौर के बीच 224 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 5 मिनट में पूरी करेगी।