---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

यूपी और एमपी के बीच बने बांध पर बड़ा हादसा, शिवपुरी में नाव डूबने से 7 की मौत

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर बने माताटीला बांध के निकट एक नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में मध्य प्रदेश के 7 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक शिवपुरी जिले के एक गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। नाव अधिक जलभराव के कारण पलट गई।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 18, 2025 22:13
MP major accident

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर शिवपुरी जिले में स्थित माताटीला बांध के निकट खनियाधाना इलाके में बहने वाली नदी में अधिक जलभराव की वजह से एक नाव डूबने का मामला सामने आया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नदी में नाव पर 15 लोग सवार थे। बांध के भराव के बीच बने सिद्ध बाबा मंदिर पर सभी लोग होली मनाने के लिए गए थे। जाते समय अचानक नाव पलट गई। मृतकों की पहचान शारदा पत्नी अमृत लोधी (55), कुमकुम पुत्र अनूप लोधी (15), लीला पत्नी रामनिवास लोधी (40), चायना पुत्र लज्जाराम लोधी (14), कान्हा पुत्र कप्तान लोधी (7), रामदेवी पत्नी भूरा लोधी (35) और शिवा पुत्र भूरा लोधी (8) के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें:19 मार्च 1998 को वाजपेयी दूसरी बार बने थे पीएम, 13 महीने में सरकार गिरने के 5 कारण

---विज्ञापन---

हादसे की सूचना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंचे। 8 लोगों को बचा लिया गया है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रजावन गांव के रहने वाले हैं, जो होली खेलने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक शिवराज पुत्र हरिराम (60), सावित्री पुत्री अनूप लोधी (10), जानसन पुत्र अनूप लोधी (12), गुलाब पुत्र जगदीश लोधी (40), लीला पत्नी सूरी सिंह लोधी (45), रामदेवी पत्नी प्राण सिंह लोधी (50) उषा पत्नी लाल सिंह (45) और प्रदीप पुत्र कृपाल लोधी (18) को बचाया गया है।

मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधिक जलभराव के कारण नाव डगमगाने लगी। इसी बीच यह पलट गई, जिन लोगों को तैरना आता था, वे किसी तरह किनारे पर आ गए। 3 बच्चे और 4 महिलाएं डूब गए। घटना की सूचना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक खनियाधाना इलाके में बहने वाली नदी से शवों की तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---

कुछ मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं। पुलिस हादसे के असली कारणों की जांच कर रही है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मची है।

यह भी पढ़ें:19 मार्च को ही भारत-बांग्लादेश में समझौता, जानें दोनों देशों के संबंधों में कैसा था असर?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 18, 2025 09:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें