उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर शिवपुरी जिले में स्थित माताटीला बांध के निकट खनियाधाना इलाके में बहने वाली नदी में अधिक जलभराव की वजह से एक नाव डूबने का मामला सामने आया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नदी में नाव पर 15 लोग सवार थे। बांध के भराव के बीच बने सिद्ध बाबा मंदिर पर सभी लोग होली मनाने के लिए गए थे। जाते समय अचानक नाव पलट गई। मृतकों की पहचान शारदा पत्नी अमृत लोधी (55), कुमकुम पुत्र अनूप लोधी (15), लीला पत्नी रामनिवास लोधी (40), चायना पुत्र लज्जाराम लोधी (14), कान्हा पुत्र कप्तान लोधी (7), रामदेवी पत्नी भूरा लोधी (35) और शिवा पुत्र भूरा लोधी (8) के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें:19 मार्च 1998 को वाजपेयी दूसरी बार बने थे पीएम, 13 महीने में सरकार गिरने के 5 कारण
हादसे की सूचना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंचे। 8 लोगों को बचा लिया गया है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रजावन गांव के रहने वाले हैं, जो होली खेलने के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक शिवराज पुत्र हरिराम (60), सावित्री पुत्री अनूप लोधी (10), जानसन पुत्र अनूप लोधी (12), गुलाब पुत्र जगदीश लोधी (40), लीला पत्नी सूरी सिंह लोधी (45), रामदेवी पत्नी प्राण सिंह लोधी (50) उषा पत्नी लाल सिंह (45) और प्रदीप पुत्र कृपाल लोधी (18) को बचाया गया है।
मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधिक जलभराव के कारण नाव डगमगाने लगी। इसी बीच यह पलट गई, जिन लोगों को तैरना आता था, वे किसी तरह किनारे पर आ गए। 3 बच्चे और 4 महिलाएं डूब गए। घटना की सूचना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक खनियाधाना इलाके में बहने वाली नदी से शवों की तलाश की जा रही है।
Madhya Pradesh | A boat carrying devotees capsized at #MataTilaDam near Khaniyadhana police station in Shivpuri. Seven people are missing, including three women. Eight people have come out safely. They were going to Siddh Baba temple. Search and rescue operation is underway: Aman… pic.twitter.com/z2UzM3uokO
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) March 18, 2025
कुछ मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं। पुलिस हादसे के असली कारणों की जांच कर रही है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मची है।
यह भी पढ़ें:19 मार्च को ही भारत-बांग्लादेश में समझौता, जानें दोनों देशों के संबंधों में कैसा था असर?