TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Sonam Raghuvanshi की जिंदगी में कौन है ‘संजय वर्मा’! घंटों तक हुई बातचीत, नए किरदार ने चौंकाया

Sonam Raghuvanshi Latest Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की छानबीन में एक संजय वर्मा नाम के नए किरदार की एंट्री हुई है। संजय वर्मा नाम के शख्स से सोनम रघुवंशी ने सैकड़ों बार फोन पर बात की है। सूत्रों के मुताबिक सोनम रघुवंशी की करीब 1 महीने में संजय वर्मा नाम […]

Sonam Raghuvanshi Latest Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की छानबीन में एक संजय वर्मा नाम के नए किरदार की एंट्री हुई है। संजय वर्मा नाम के शख्स से सोनम रघुवंशी ने सैकड़ों बार फोन पर बात की है। सूत्रों के मुताबिक सोनम रघुवंशी की करीब 1 महीने में संजय वर्मा नाम शख्स के साथ 234 बार बातचीत होने के रिकार्ड मिले हैं। सगाई तय होने के बाद मार्च के महीने से इस नंबर 7879376225 पर बातचीत शुरू हुई थी। मोबाइल एप (ट्रू कॉलर) पर ये नंबर संजय वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। अभी यह नंबर डायल करने पर मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच इस नंबर पर कई बार बात हुई है।

8 जून की रात को ऑफलाइन हुआ नंबर

पुलिस को इसलिए भी इस नंबर की तलाश है, क्योंकि 8 जून को रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह नंबर ऑफलाइन हुआ। 8 जून को ही सोनम ने गाजीपुर में बदहवास हालत में सरेंडर किया था। पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है। अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फर्जी नाम ‌से भी सिम होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाह का ये नंबर भी नंबर हो सकता है। दरअसल जो सिम राज कुशवाह ने सोनम से बातचीत के लिए खरीदी थी, उसमें से एक किसी सिम का भी नंबर हो सकता है, जिसे संजय वर्मा नाम के शख्स से सेव किया हो।

तीनों फोन का मिलना बहुत जरूरी

नए किरदार के सामने आने के बाद पुलिस के लिए तीनों फोन का मिलना बहुत जरूरी हो गया है। महत्व्पूर्ण जांच इसलिए भी तेज है कल से क्योंकि आज सभी आरोपियों की कस्टडी का आखिरी दिन है। पुलिस कल आरोपियों को फिर कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों की कस्टडी के लिए पुलिस को कोर्ट में बताना होगा आगे और क्या जांच बाकी है जो करनी है, इसलिए कस्टडी चाहिए। बताया जा रहा है कि सोनम ने हत्या के बाद राजा का फोन तोड़ कर खाई में फेंक दिया था, जबकि अपने तीनों फोन आकाश को दिए थे और सिम निकाल कर रख दिया था। अब तीनों फोन को पुलिस ढूंढने में जुटी थी ।

सोना बिट्टू नाम से बात करती थी सोनम

सूत्रों ने यह भी बताया कि सोनम रघुवंशी ने सोना बिट्टू नाम से किसी संजय वर्मा से घंटों तक बात की है। सोनम और सोना बिट्टू दो मोबाइल नंबर 97701 17734, 81201 62505 का इस्तेमाल कर रही थी। सोनम ने 97701 17734 से 1 से 25 मार्च यानी 3 हफ्तों में संजय वर्मा के मोबाइल नंबर 78793 76225 पर कभी एक घंटा तो कभी आधे घंटे तक बात की। मेघालय पुलिस में भी कहा था कि प्रेम एंगल को छोड़कर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जाएगी।

शादी से पहले की गई थी अप्रैल महीने में मीटिंग

पुलिस की जांच में जो बातें छनकर बाहर निकल रही हैं, उसके मुताबिक, राजा से शादी से पहले सोनम ने अप्रैल महीने में मीटिंग कर शातिर प्लान बना लिया था। पहले राज और विशाल के साथ की इंदौर के सुपर कॉरिडोर के अवंति रेस्टोरेंट में दो बार मीटिंग हुई थी। शिलांग पुलिस अभी इंदौर में ही मौजूद है। राजा की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर पहुंची तो राज ने उसके लिए जो रूम रेंट पर लिया था, उसी के पास बने गाड़ी के एक शो रूम का CCTV भी पुलिस वहां गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---