TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इंदौर से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी? पहुंचाने वाले ड्राइवर पीयूष ने किया बड़ा खुलासा

Sonam Raghuvanshi Latest Update: शिलांग में हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या करने के बाद सोनम लापता हो गई थी। 17 दिन बाद 9 जून को सोनम गाजीपुर से बरामद की गई, लेकिन सोनम गाजीपुर तक कैसे पहुंची? उसे गाजीपुर छोड़ने वाले टैक्सी ड्राइवर ने इसका खुलासा किया है।

राजा मर्डर केस में बड़ा खुलासा (News24 GFX)
Sonam Raghuvanshi Latest Update: मेघायल के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या उसकी ही नवविवाहिता सोनम रघुवंशी ने करवाई थी। वारदात अंजाम देने में उसके प्रेमी राज कुशवाहा और उसके 3 साथियों आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान ने मदद की। 23 मई को हत्याकांड के बाद सोनम लापता हो गई और 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के एक ढाबे से उसने अपने घरवालों को फोन किया, लेकिन सोनम गाजीपुर तक कैसे पहुंची? पुलिस को इस सवाल का जवाब अब मिल गया है। परिजनों के आने से पहले सोनम को गाजीपुर पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया और इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया। इंदौर पुलिस ने सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस के हवाले कर दिया। सोनम करीब 17 दिन बाद गाजीपुर से बरामद की गई। ऐसे में शिलांग पुलिस के सामने सबसे पहला और सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम गाजीपुर तक कैसे पहुंची? इस सवाल का जवाब सोनम को इंदौर से गाजीपुर तक छोड़ने वाले ड्राइवर ने दिया? यह भी पढ़ें:Sonam Raghuvanshi Case: इन 7 दलीलों से बढ़ी सोनम-राज की रिमांड, 3 हत्यारोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

क्या बताया ड्राइवर ने?

शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में सोनम को इंदौर से गाजीपुर पहुंचाने वाले ड्राइवर पीयूष से पूछताछ की। पीयूष ने शिलांग पुलिस को बताया कि सोनम जब इंदौर से उसकी टैक्सी में बैठी थी तो उसने बुर्का पहना हुआ था। इंदौर से गाजीपुर तक सोनम को मोबाइल पर कोई इंस्ट्रक्शन देता रहा। सोनम फोन पर लगातार मैसेज करती रही। उसने 4 बार गाड़ी से उतरकर फोन पर बात भी की। राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा ने पीयूष को सोनम को गाजीपुर छोड़ने के लिए 30000 रुपये दिए थे। 7-8 जून की रात देवास नाका में किराए पर लिए गए फ्लैट से सोनम को पिकअप किया था। सोनम ने रास्ते में कहीं खाना भी नहीं खाया। जब वे गाजीपुर पहुंचने वाले थे तो सोनम के पास एक कॉल आया और उसने गाजीपुर बाईपास के पास गाड़ी रुकवाई और उतर गई। यह भी पढ़ें:प्रेमी संग पकड़ी गई तो होटल से कूदने का वीडियो आया सामने, UP के बागपत की घटना


Topics:

---विज्ञापन---