TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘बचाना चाहते हो तो शादी करनी पड़ेगी…’, प्रेमी के धोखे से टूटी श्रद्धा तिवारी के केस में बड़े खुलासे

Shraddha Tiwari Case latest Update: मध्यप्रदेश के इंदौर से 23 अगस्त को लापता हुई बीबीए छात्रा श्रद्धा तिवारी ने लौटते ही जो कहानी सुनाई वो चौंकाने वाली है। श्रद्धा तिवारी वही लड़की है, जिसे ढूंढकर लाने वाले के लिए इंदौर पुलिस ने 51,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। प्रेमी के धोखे से टूटी श्रद्धा तिवारी के केस में बड़े खुलासे हुए हैं।

Shraddha Tiwari Case latest Update: जिस प्रेमी के साथ इंदौर से भागने के लिए बीबीए छात्रा श्रद्धा तिवारी रेलवे स्टेशन पहुंची, वो स्टेशन ही नहीं पहुंचा तो गुस्से में किसी अन्य ट्रेन पर चढ़ गई और जान देने की कोशिश की, वहां कॉलेज में बिजली का काम करने वाले युवक के सामने उसे बचाने की शर्त रख दी। बचाना चाहते हो तो शादी करनी होगी, युवक मान गया। श्रद्धा तिवारी ने उस लड़के से शादी की और वापस लौट आई। अब इंदौर में इसी मामले की चर्चा है कि 22 साल की श्रद्धा तिवारी जिस लड़के से शादी करने के लिए घर से भागी थी, उससे शादी करने के बजाय किसी और से शादी करके लौटी।

इंदौर की श्रद्धा तिवारी ने मंदसौर में की शादी

इंदौर के साधारण परिवार की श्रद्धा तिवारी सार्थक नाम के युवक से प्यार करती थी। सार्थक के साथ शादी करने के मकसद से 23 अगस्त को वह घर से भाग निकली और रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सार्थक का इंतजार करने लगी। पीड़िता ने पुलिस को बताया, बॉयफ्रेंड सार्थक जब रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा तो वह ट्रेन से कूदने की कोशिश करने ही वाली थी कि इसी दौरान कॉलेज में काम करने वाला इलेक्ट्रीशियन मिला। उसने सुसाइड करने से रोका और युवती के साथ कर ली शादी। अब इंदौर पुलिस श्रद्धा तिवारी और उसके पति को लेकर इंदौर पहुंचेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अर्चना तिवारी क्यों हुई थी लापता और कैसे पहुंची नेपाल बॉर्डर? पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

72 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता थीं श्रद्धा

23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई श्रद्धा का जब 72 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया था तो परिवार वालों ने सोनम रघुवंशी के परिवार वाला टोटका ही किया। उन्होंने घर के बाहर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर टांगी, ताकि उनकी बेटी सुरक्षित घर लौट आए। यही टोटका सोनम रघुवंशी के लापता होने पर उनके परिवार वालों ने किया था। श्रद्धा के लापता होने के बाद सामने आए सीसीटीवी में भी श्रद्धा अकेली जाते हुए दिखाई दी थी। उसने लाल टीशर्ट पहन रखी थी और अकेली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़ें: 13 दिन से मिसिंग चल रही अर्चना तिवारी मिली, पुलिस ने नेपाल बार्डर से इस हालत में किया बरामद

23 अगस्त से लापता थीं श्रद्धा तिवारी

इंदौर से 22 साल की लड़की श्रद्धा तिवारी अचानक 23 अगस्त को लापता हो गई थी। इंदौर पुलिस जोरों शोरों से श्रद्धा की तलाश शुरू की। इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। श्रद्धा तिवारी इंदौर के गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर छोड़ कर गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा तिवारी ने कॉलेज में कभी इलेक्ट्रीशियन रहे करण से एक मंदिर में शादी कर ली। करण ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद दोनों पलिया में करण के घर गए, जहां विरोध होते ही पहले मंदसौर और फिर इंदौर लौट आए। पुलिस ने मामला बंद कर दिया है। वहीं, श्रद्धा के परिवार में विवाद हो गया है।


Topics:

---विज्ञापन---