Pune High Profile Hit And Run Case Update: पुणे के हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली अश्विनी कोष्टा और उनके दोस्त को टक्कर मारने वाले नाबालिग को जमानत मिल गई है। हालांकि अश्विनी कोष्टा के परिवार ने हादसे को अंजाम देने वाले बिल्डर के बेटे को जमानत दिए जाने पर विरोध जताया है। इसके साथ ही अश्विनी के परिवार ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
कल पुणे में एक करोड़पति बिल्डर के बेटे ने अपनी पोर्श कार से बाइक में टक्कर मार दिया था। एक्सीडेंट में बाइक पर सवार युवक और युवती की मृत्यु हो गई।
---विज्ञापन---इस हिट एंड रन मामले में 17 वर्षीय आरोपी को 14 घंटों में जमानत मिल गई थी।
जमानत की शर्ते देखिए!
---विज्ञापन---आरोपी को ‘सड़क दुर्घटना के प्रभाव और… https://t.co/x3rpKQ5Z5f
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) May 20, 2024
फेमस बिल्डर के बेटे ने मारी टक्कर
जबलपुर की रहने वाली 25 साल की अश्विनी कोष्टा 19 मई को अपने दोस्त के साथ बाइक पर पार्टी से घर लौट रही थी। उसी समय पुणे शहर के कल्याणी नगर के पास एक फेमस बिल्डर के 17 साल के बेटे ने तेज रफ्तार में अपनी पोर्शे टेक्कन कार से अश्विनी कोष्टा की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अश्विनी कोष्टा और उनके दोस्त की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को भी गिरफ्तार लिया था, जिसे सोमवार को जमानत मिल गई।
यह भी पढ़ें: MP में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी! दतिया देश का तीसरा सबसे गर्म जिला, हीट वेव पर 3 दिन का अलर्ट जारी
लड़ाई लड़ने को तैयार है अश्विनी का परिवार
मृतका अश्विनी कोष्टा के परिवार ने आरोपी नाबालिग के जमानत पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि वह हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। मृतका अश्विनी कोष्टा पुणे की सॉफ्टवेयर कंपनी में 2 साल से काम काम कर रही थी। हादसे में अश्विन की मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर हाल बुरा है। अश्विनी की डेड बॉडी को जबलपुर लाया जा रहा है।