CRPF Officer Poonam Gupta to Marry at Rashtrapati Bhavan: राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में भी शहनाई बजेगी। एमपी के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी को सात फेरे लेगी। पूनम सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और फिलहाल राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। विवाह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शादी में केवल पूनम के करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी आएंगी।
परिवार के लोगों की मानें तो पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के व्यवहार और कामकाज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था कर दी।
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने जयशंकर की अमेरिका यात्रा पर उठाए सवाल, विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब
गणतंत्र दिवस परेड में किया था नेतृत्व
बता दें कि पूनम ने गणित में ग्रेजुएशन और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से से बीएड की परीक्षा भी पास की है। उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। साल 2024 में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।
पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में होने से परिवार में दोगुनी खुशी है। सीआरपीएफ में चयन के बाद से ही पूनम परिवार के साथ काफी खुश दिख रही थी, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘महाकुंभ में भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण’; जनहित याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, याचिकाकर्ता को बड़ा आदेश