MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां बीजेपी ने तेज कर दी है। पार्टी पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। जिसकी जिम्मेदारी सीएम शिवराज के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कंधों पर भी है। क्योंकि तोमर को पार्टी ने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है। वहीं आज यात्रा की जानकारी देते वक्त नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
मेरी और उनकी एक भूमिका
दरअसल, भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देते वक्त जब नरेंद्र सिंह तोमर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी। इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ‘सिंधिया जी हमारी पार्टी में आए हैं और जब से वह आए हैं हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है, क्योंकि सिंधिया जी हमारे नेता हैं। विधानसभा चुनाव में सिंधिया का वही योगदान रहेगा जो नरेंद्र सिंह तोमर का है। दोनों का योगदान एक ही रहेगा।’
आशीर्वाद यात्रा में भी दोनों प्रमुख चेहरे
नरेंद्र सिंह तोमर का यह बयान अहम माना जा रहा है, क्योंकि दोनों नेता एक ही अंचल से आते हैं, जिनके कंधों पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। खास बात यह है कि तीन सितंबर से शुरू होने वाली बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में भी दोनों नेता यात्रा के प्रमुख चेहरे बनाए गए हैं।
बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका क्या होगी। क्योंकि नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। लेकिन सिंधिया को अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि सिंधिया चुनाव में प्रमुख भूमिका में होंगे।
ये भी देखें: श्रावण मास के अंतिम सोमवार पूजन करने पहुंचे CM Shivraj, भस्म आरती में उमड़ा जनसैलाब