TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

खंडवा में हिंदू लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने रचाई शादी, पीड़ित युवती ने लगाया धोखा देने का आरोप

एमपी के खंडवा जिले की रहने वाली हिंदू लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती की। जब पहचान उजागर हो गई तो कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में ही दूसरी शादी कर ली। जब इस बात का हिंदू पत्नी को पता चला तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पढ़ें खंडवा जिले से इमरान खान की रिपोर्ट

Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खंडवा की एक हिंदू लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती कर ली। दोस्ती करने के बाद जब उसकी पहचान उजागर हुई तो उसने कोर्ट में बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने इस हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में ही दोबारा से दूसरी शादी रचा ली। जब हिंदू लड़की को दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कर दी। सिपाही मुबारक शेख पहले खंडवा में पदस्थ था और वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ है। लड़की की शिकायत पर झाबुआ थाने में मामला दर्ज हुआ अब खंडवा थाने के सुपर्द किया गया है।

मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर हिंदू युवती से रचाई शादी

बता दें कि यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ था। 2014 में जब यह लड़की पढ़ रही थी, उस समय मुबारिक शेख खंडवा पुलिस लाइन में पदस्थ था। दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई। मुबारिक शेख ने उस समय अनिल सोलंकी के नाम बताकर दोस्ती की थी। जब इस बात का पता लड़की को चल गया तो दोनों ने 2020 में अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के समक्ष शादी भी हो गई। 2 साल साथ भी रहे।

पीड़ित युवती ने दर्ज की शिकायत

इस बीच मुबारिक शेख इस लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में दूसरी शादी भी कर ली। उसके दो बच्चे भी हैं। शुरुआती दौर में मुबारिक शेख इसे पत्नी मानकर खाना खर्चा भी देता था लेकिन अब बंद कर दिया। लड़की ने उसके परिजनों से भी बात की लेकिन उन्होंने भी लड़की को डराया धमकाया परेशान होकर इस लड़की ने झगड़ा थाने में मुबारिक शेख के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया अब आगे की कार्रवाई के लिए है यही मामला खंडवा पुलिस को सोपा गया है। लड़की का कहना है की मुबारिक में उसके साथ धोखा किया है।    


Topics:

---विज्ञापन---