---विज्ञापन---

‘कांग्रेस चुनावी हिंदू है’, सीएम शिवराज चौहान की मंत्री ने साधा निशाना

MP Tourism Minister Usha Thakur: मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ऊषा ठाकुर इस समय मध्य प्रदेश के खंडवा के दौरा पर है। इस दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस को कई मुद्दों के लिए आड़े हाथ लिया। मंत्री ऊषा ठाकुर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूरी […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 4, 2023 12:20
Share :

MP Tourism Minister Usha Thakur: मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ऊषा ठाकुर इस समय मध्य प्रदेश के खंडवा के दौरा पर है। इस दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस को कई मुद्दों के लिए आड़े हाथ लिया। मंत्री ऊषा ठाकुर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी को चुनावी हिंदू तक बता दिया।

कांग्रेस ने 65 साल तक कुछ नहीं किया: ऊषा

चुनाव के ठीक पहले खंडवा में मंगलवार को मंत्री ऊषा ठाकुर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करने के लिए पहुंची। इस दौरान कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह वामपंथी कांग्रेसी जिन्होंने 65 साल तक सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है इसके अलावा और कुछ नहीं किया है। इन्होंने समाज की एकता–अखंडता को चिन्नभिन्न करने के अलावा कोई काम नहीं किया। कभी ये कांग्रेसी भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह कहने वाले लोगो के साथ खड़े हो जाते है, तो कभी सीमा पर की गई कार्यवाही का प्रमाण मांगते हैं। इन देश द्रोहियों को कोई हक नहीं कि ये किसी से कोई सलाव पूछे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब के कांग्रेस विधायक की कार के चपेट में आने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

हिंदुत्व की शक्ति

कैबिनेट मंत्री उषा ने आगे कहा कि स्वतंत्र वीर सावरकर को पहले से ये सब पता था, इसलिए उन्होंने बताया कि जिस दिन इन वामपंथियों– कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है, ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनना शुरू कर देंगे। जरा इन जनेऊ धारियों से पूछिए कि आखिर जनेऊ के तीन धागों के क्या गुण है और जनेऊ किस कंधे पहना जाता है? यह सब उन्हें नहीं पता होगा।

---विज्ञापन---

बीजेपी में टिकट वितरण

बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि टिकट एक होता है, मांगने वाले 25 होते हैं। 25 को टिकट नहीं मिल सकता। कोई अगर निजी स्वार्थ में डूब कर हम कुछ भी कर प्रलाप करे तो उसका कोई ओचित्य नही होता।

जातिगत जनगणना

जातिगत जनगणना को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जातिगत गणना यह सब समाज पर कोई ठीक स्थिति दिखाई नहीं देती। मनुष्य मात्र परमपिता परमेश्वर की संतान है, हम सभी लोग भारत मां के पुत्र–पुत्रियां हैं। आपस में भाई–बहन है। जातिगत जनगणना कराकर राग द्वेष और वैचारिक मतभेद ही पनपेगा मेरी तो प्रार्थना है कि कौम को अब कबीलों में मत बांटिए ये सफर चंद मिलो में मत बांटिए। एक नदी की तरह है, मेरा वतन इसको तालों और झीलों में मत बांटिए।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 03, 2023 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें