Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जयवर्धन सिंह ने विजयवर्गीय के बयान पर किया पलटवार, कांग्रेस के CM फेस पर दिया बड़ा बयान

MP Politics: कांग्रेस ने इंदौर और उज्जैन जिले का प्रभार पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह को दिया है। ऐसे में जयवर्धन सिंह ने भी इन जिलें की विधानसभा सीटों पर मोर्चा संभाल लिया है। खास बात यह है कि वह इन सीटों पर हर दिन अब एक रात गुजारेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। […]

mp politics jaivardhan singh
MP Politics: कांग्रेस ने इंदौर और उज्जैन जिले का प्रभार पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह को दिया है। ऐसे में जयवर्धन सिंह ने भी इन जिलें की विधानसभा सीटों पर मोर्चा संभाल लिया है। खास बात यह है कि वह इन सीटों पर हर दिन अब एक रात गुजारेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

सीटों पर बनाएंगे रणनीति

इंदौर पहुंचे जयवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश की इंदौर और उज्जैन की विधानसभा सीटों का प्रभार दिया गया है वह उज्जैन की 6 विधानसभा सीटों पर दौरा कर चुके हैं। अब इंदौर की विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे, जहां पर कांग्रेस की स्थिति कमजोर बनी हुई है। वह कार्यकर्ताओं से भी लगातार संबंध में बनाएंगे हर विधानसभा में जयवर्धन सिंह एक रात गुजार कर चर्चा करेंगे और इन चर्चाओं में हर विधानसभा का दौरा भी होगा। ताकि सीट पर कांग्रेस की मजबूती और कमजोरी पर काम किया जा सके।

विजयवर्गीय पर साधा निशाना

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'विजयवर्गीय को शिवराज सिंह चौहान ने बेचारा बना दिया है, इतने दिग्गज नेता हैं दिग्विजय सिंह ने इतनी बड़ी नर्मदा यात्रा की है वह अगर कर कर दिखा दे तो उन्हें पता चल जाएगा कि बेचारा कौन है। इसके साथ ही लगातार नरोत्तम मिश्रा के द्वारा दिग्विजय सिंह पर दिए जा रहे बयानों को लेकर मंत्री ने कहा नरोत्तम मिश्रा ऐसे नेता हैं जो ना शिवराज भाजपा में है ना महाराज भाजपा में वह नाराज भाजपा में है। इसलिए रोज मीडिया में बने रहने के लिए उल जलूल बयान देते हैं।

कमलनाथ को मिलना चाहिए मौका

वहीं जब जयवर्धन सिंह से कांग्रेस के सीएम फेस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ को न्याय मिलना चाहिए, उन्होंने मध्यप्रदेश में भू-माफिया अभियान चलाया आज अनेक लोगों से जब हम बात करते हैं तो वे कहते हैं कमलनाथ जी को पूरे 5 साल मिलना चाहिए। इन 5 सालों में बिजली की दरों को भी कांग्रेस सरकार ने कम किया था। कांग्रेस ने हर क्षेत्र में काम किया था। इसलिए उन्हें एक मौका तो मिलना ही चाहिए।'

बीजेपी में गुटबाजी

वहीं जयवर्धन सिंह ने भाजपा में गुटबाजी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 के बाद बीजेपी में गुटबाजी नजर आई इस गुटबाजी को भाजपा का संगठन भी कंट्रोल नहीं कर पाया है> इतिहास के सबसे लंबे समय रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक एक भी शिक्षित नौजवान को सरकारी नौकरी नहीं दी> इसके साथ सरकारी कर्मचारी सरकार के इंजन होते हैं जो कि भाजपा सरकार में काफी परेशान है, वह नियमित नहीं हो पा रहे हैं, कुछ की पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो पा रही है जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को बहाल किया है।'


Topics:

---विज्ञापन---