MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में सर्वे का दौर भी जारी है। अब तक तमाम सर्वे सामने आए हैं। ऐसे में इन सर्वे पर जब सीएम शिवराज से सवाल किया गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।
सबसे बड़ा सर्वे शिवराज सिंह चौहान है
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम संस्थाओं के सर्वे में बीजेपी की संभावित हार को लेकर जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सबसे बड़ा सर्वे शिवराज सिंह चौहान है, भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है। ‘ जिसके बाद से ही उनके इस बयान की चर्चा शुरू हो गई है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनावी साल में अब तक कई सर्वे आ चुके हैं। सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं। दोनों ही पार्टियों ने राज्य में अपनी-अपनी सरकार बनाने की बात कही है। ऐसे में इस बार एमपी का चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है।
बता दें कि सीएम शिवराज नरसिंहपुर जिले के हीरापुर गांव पहुंचे हुए थे। जहां वह गुरुपूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान हीरापुर पहुंच कर हीरापुर वाले स्वामी जी से आशीर्वाद लिया।