---विज्ञापन---

MP में आदिवासी संगठनों के साथ चुनाव लड़ सकती है AAP, अरविंद केजरीवाल भी करेंगे दौरा

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। खास बात यह है कि आप इस बार मध्य प्रदेश के आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। जिसके लिए आप ने आदिवासी बहुल […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 8, 2023 18:00
Share :
arvind kejriwal bhagwant mann in gwalior
arvind kejriwal bhagwant mann in gwalior

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। खास बात यह है कि आप इस बार मध्य प्रदेश के आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। जिसके लिए आप ने आदिवासी बहुल सीटों पर सर्वे भी शुरू कर दिया है।

जयस से हो सकता है गठबंधन

दरअसल, आदिवासी संगठन जयस फिलहाल एमपी में दो धड़ों में बंट गया है। इसके अलावा प्रदेश में गौंडवाना पार्टी और गौड़वाना गणतंत्र पार्टी भी सक्रिए हैं। ऐसे में आप पार्टी इनके साथ गठबंधन कर सकती है। क्योंकि यह पार्टियां अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पकड़ रखती हैं। ऐसे में जिस सीट पर जो पार्टी मजबूत होगी उसका प्रत्याशी उतारा जाएगा। ऐसे में पार्टी 25 से 30 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी उतार सकती है।

---विज्ञापन---

25 जून को ग्वालियर आएंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल भी अब एमपी में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में हैं। 25 जून को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बड़ा रोड शो करेंगे। जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आप ने इस आयोजन में 1 लाख लोगों को शामिल होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर से केजरीवाल आप की तैयारियों की शुरुआत करेंगे। इसी तरह अन्य जिलों में भी रैलियां की जाएगी।

नाराज नेताओं पर भी नजर

खास बात यह भी है कि बीजेपी और कांग्रेस के नाराज नेताओं पर भी आम आदमी पार्टी की नजर है। आप ऐसे नेताओं पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो पिछले चुनाव में अच्छी खासी वोट बटोरकर ले गए थे। ऐसे नेताओं पर भी आप दांव लगा सकती है। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली सफलता से पार्टी इस बार पार्टी उत्साहित नजर आ रही है। इसलिए पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 08, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें