---विज्ञापन---

MP में हुई अनोखी शादी, पुलिस की सुरक्षा में पहुंची बारात, सात फेरे होते ही दूल्हा पहुंचा जेल

Unique Wedding: वैसे तो अब तक आपने अलग तरह की कई शादी बारात देखी होगी। लेकिन सतना जिले के मैहर में जिस तरह की अनोखी शादी हुई है शायद आपने न तो सुना होगा और न देखा होगा। क्योंकि सतना से मैहर आई दूल्हे की बारात में एक दो नहीं पूरे आठ पुलिसकर्मी न सिर्फ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 18, 2023 13:55
Share :
mp news unique wedding maihar satna
mp news unique wedding maihar satna

Unique Wedding: वैसे तो अब तक आपने अलग तरह की कई शादी बारात देखी होगी। लेकिन सतना जिले के मैहर में जिस तरह की अनोखी शादी हुई है शायद आपने न तो सुना होगा और न देखा होगा। क्योंकि सतना से मैहर आई दूल्हे की बारात में एक दो नहीं पूरे आठ पुलिसकर्मी न सिर्फ बाराती बने बल्कि रात भर में पूरा विवाह भी सम्पन्न कराया।

दूल्हा आबकारी एक्ट में था आरोपी

दरअसल, आबकारी एक्ट के तहत दूल्हा जेल में बंद था, परिजनों ने कोर्ट से शादी सम्पन्न कराने के लिए पैरोल मांगी थी, कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में आरोपी दूल्हे का विवाह कराने का आदेश दिया था, जेल से आरोपी दूल्हे को घर लाया गया, डीजे ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते बारातियों के साथ पुलिस अभिरक्षा में दूल्हा-दुल्हन घर पहुंचे और पूरे रीत रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया, लेकिन सुबह 6 बजे पुलिसकर्मी दूल्हे को वापस सतना सेंट्रल जेल गये ।

---विज्ञापन---

यह है पूरा मामला

दरअसल, इस अनोखी शादी का दूल्हा विक्रम चौधरी सतना के घुरडांग में रहने वाला है, जो अपने पिता के साथ आबकारी एक्ट के तहत 14 मई को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय पेश किया था। जहां से पिता और पुत्र विक्रम को जेल भेज दिया गया था, विक्रम की शादी 16 मई को मैहर के ग्राम करुआ में तय थी, दोनो परिवारों में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी, शादी के कार्ड बंट चुके थे, रिशेतेदार व बाहरी मेहमान आ चुके थे।

लेकिन अवैध शराब कारोबार के जुर्म में पिता दूल्हे पुत्र को जेल भेज दिया गया, दूल्हा दुल्हन के परिवार वालो ने सतना कोर्ट में दूल्हे विक्रम चौधरी का तय समय पर विवाह संपन्न कराने के लिए आवेदन दिया, कोर्ट आवेदन स्वीकार करते हुए, पर्याप्त पुलिस अभिरक्षा में आरोपी दूल्हे विक्रम चौधरी की शादी कराने का दे दिया।

---विज्ञापन---

कोर्ट के आदेश से हुई शादी

दोनो परिवार में खुशी का माहौल हो गया, आठ पुलिसकर्मियों के सुरक्षा में जेल से आरोपी दूल्हे को घर लाया गया, वर्दीधारियों की अभिरक्षा में शादी के जोड़े में दूल्हा विक्रम बारात लेकर दुल्हन को लेने मैहर के करुआ गांव पहुंचा, पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में डीजे ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते बाराती अनोखी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंची, पूरे रीत रिवाज और परंपरा के साथ विवाह संपन्न कराया गया, घरातियों ने बारात का स्वागत किया, स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई, सात फेरे हुये, मंत्रोपचार के बीच दूल्हा दुल्हन सात जन्मों के अटूट बंधन में बंध गये।

सुबह 6 बजे पहुंचा जेल

शादी संपन्न होने के बाद सुबह 6 बजे पुलिसकर्मी दुल्हन से जुदा कर दूल्हे को वापस सतना सेंट्रल जेल ले गये, इस अनोखी बारात शादी की चर्चा सतना जिला ही नहीं आसपास के जिले में हो रही है, नामुमकिन हालातों के बावजूद तय समय और मुहूर्त पर विवाह संपन्न होने पर दूल्हा विक्रम चौधरी और दुल्हन का पिता बेहद खुश है, और न्यायालय के साथ ईश्वर को धन्यवाद दे रहे है, विवाह सम्पन्न कराने वाले वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की सकारात्मक भूमिका को दूल्हा दुल्हन व आमजन सराह रहे है, वही पुलिसकर्मी भी अनोखी बारात और शादी के यादगार गवाह बनने से गदगद नजर आ रहे है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 18, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें