---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP में इस तारीख तक होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर, प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे तबादला

MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षकों को ट्रांसफर की प्रक्रिया अगले महीने यानि अगस्त में शुरू होने वाली है। हालांकि इस बार अतिशेष शिक्षक वाले जिलो और संभाग में ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। इसके निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ शहरों में शिक्षकों […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jul 19, 2023 16:11
JSSC Teacher Recruitment 2023
JSSC Teacher Recruitment 2023

MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षकों को ट्रांसफर की प्रक्रिया अगले महीने यानि अगस्त में शुरू होने वाली है। हालांकि इस बार अतिशेष शिक्षक वाले जिलो और संभाग में ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। इसके निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ शहरों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में इन शिक्षकों को तबादला नीति की तरफ से ट्रांसफर किया जाएगा।

1 से 10 अगस्त तक होंगे ट्रांसफर

बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 से 10 अगस्त के बीच शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे। हालांकि प्राथमिक, सहायक और प्रयोगशाला के पदों वाली जगहों पर ट्रांसफर होंगे। खास बात यह भी है कि स्कूल के शिक्षकों का ट्रांसफर जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे।

---विज्ञापन---

वहीं एक संभाग से दूसरे संभाग में बहुत जरूरी स्वैच्छिक स्थानांतरण विभागीय मंत्री के प्रशासकीय अनुमोदन से होंगे। खास बात यह भी है कि इन सब के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर होंगे। इन ट्रांसफरों में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि तबादला नीति के तहत किसी भी स्कूल को शिक्षक विहीन नहीं किया जाएगा। यानि हर स्कूल में परमानेंट शिक्षक भी होंगे।

बता दें कि प्रदेश के कई बड़े शहरों में अतिशेष शिक्षकों की है भरमार, यानि एक स्कूल में क्षमता से ज्यादा शिक्षक जमे हुए हैं। ऐसे में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर ट्रांसफर किए जाएंगे। अकेले राजधानी भोपाल में ही उच्च माध्यमिक और प्राथमिक अतिशेष शिक्षकों की संख्या 1026 है। जिसमें 350 प्राथमिक अतिशेष शिक्षक हैं।

---विज्ञापन---

प्रदेश के इन जिलों में अतिरिक्त शिक्षक

  • भोपाल में 1206 शिक्षक
  • इंदौर में 1733 शिक्षक
  • ग्वालियर में 1338 शिक्षक
  • जबलपुर में 1032 शिक्षक
  • उज्जैन में 1211 शिक्षक
  • सतना में 1826 शिक्षक
  • नर्मदापुरम में 1171 शिक्षक
  • रीवा में 1764 शिक्षक
  • सागर में 1660 शिक्षक
  • राजगढ़ में 1434 शिक्षक
  • देवास में 1214 शिक्षक

First published on: Jul 19, 2023 04:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.