TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

MP News: भोपाल के कई इलाकों में रहेगी ‘बत्ती गुल’, समय से निपटा लें जरूरी काम

Power Cut in Bhopal: भोपाल के कई इलाकों में रविवार (2 फरवरी) को लाइट गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण के काम और रखरखाव के कामों के चलते लाइट काटने का फैसला किया गया है।

Power Cut in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 फरवरी को कई इलाकों में लाइट नहीं रहेगी। पिछले 4 दिनों में यह दूसरी बार है जब लाइट काटी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल विद्युत बोर्ड ने बिजली कटौती के लिए अधिसूचना जारी की थी। शहर के कई इलाकों में दोपहर 2 बजे तक, तो कई इलाकों में शाम 5 बजे तक लाइट की समस्या रहेगी। इसके लिए बिजली बोर्ड ने मरम्मत के काम का हवाला दिया है। देखिए कहां पर कितनी देर तक पावर कट रहेगा।

कहां पर पावर कट?

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक जिन इलाकों में बिजली नहीं आएगी उसमें- कृषि संस्थान, डेयरी स्टेट, साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा डैम, बरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस और केरवा पंप का नाम शामिल है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र और उसके आसपास के कुछ हिस्सों में भी बिजली सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार भागा ट्रक, बाल-बाल बचे वीडी शर्मा इसके अलावा कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर सुबह 9 बजे से लाइट नहीं आएगी। उसमें कोहेफिजा अस्पताल, कलेक्टोरेट रोड, माई कार शोरूम, ईदगाह फिल्टर प्लांट, जीएडी चौराहा, मेयो हॉस्पिटल, विला अपार्टमेंट, लालघाटी चौराहा, बरेला गांव, लालघाटी रोड, वीआईपी गेस्ट हाउस, ठेला रोड, कोहेफिजा अस्पताल, कलेक्टर कार्यालय, आयुक्त कार्यालय, भोपाल मोटर, लोकायुक्त कार्यालय, झिरनो का मंदिर, काला दरवाजा और एलबीएस अस्पताल के आसपास के की इलाके शामिल हैं। यहां पर दोपहर 2 बडे तक लाइट नहीं दी जाएगी।

इन इलाकों में 4 बजे तक लाइट प्रभावित

भोपाल के जिन इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक लाइट नहीं आएगी, उनमें डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगला, सुलभ कॉम्प्लेक्स, आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, अमर विहार और सीएचसी कोलार के आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा इससे जुड़ी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो प्राधिकरण से जानकारी ले सकते हैं। ये भी पढ़ें: MP: टीचर के लिए ‘देवदूत’ बनीं स्टूडेंट्स, CPR देकर बचाई जान, जानें कहां से मिली ट्रेनिंग?


Topics:

---विज्ञापन---