MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्रियों के साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखी। भोपाल के अशोका लेक व्यू कैम्पस में बने ओपन थिएटर में ये फिल्म देखी गई। फिल्म देखने के लिए इस फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं। सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे थे।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि द केरला स्टोरी की पूरी टीम के साथ मैं अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म देखने आया हूं। ये फिल्म सभी को देखना चाहिए। प्रेम जाल में फंसाकर ऐसी अंधेरी दुनिया में हमारी बेटियां पहुंच जाती हैं, जिंदगी तो नरक बन ही जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है। बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म हैं और हम इसे देखेंगे।
आज 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम के साथ ये उद्देश्य पूर्ण फिल्म देखने मैं अपनी टीम के साथ आया हूं। मैंने पहले भी कहा था कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। प्रेम के जाल में फंस कर अंधेरी दुनिया में हमारी बेटियां पहुंच जाती हैं साथ ही देश विरोधी कृत्य में भी उनको फंसा दिया जाता है: मध्य… pic.twitter.com/ojFyJykcnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
---विज्ञापन---
चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- समाज को जगाने की जरूरत
फिल्म देखने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस फिल्म के जरिए समाज को जगाने की जरूरत है। लेकिन कांग्रेस और वामपंथी दल के लोग जो कि इन समस्याओं के पीछे हैं, वो लगातार ऐसी फिल्म का विरोध कर रहे हैं। जो इस बात को इंगित करता है कि यदि देश में आतंकवाद और हमारी संस्कृति को मिटाने का षडयंत्र होता है तो उसके पीछे निश्चित रूप से कांग्रेस और वामदल ही हैं।
फिल्म को देखने के लिए गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे।